आजीवन बैन हटने के बाद श्रीसंत ने बताई अपनी इच्छा, कहा- करियर का अंत....

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के. जैन ने उनके आजावीन प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए थे. श्रीसंत (Sreesanth) इस बात से काफी खुश हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
आजीवन बैन हटने के बाद श्रीसंत ने बताई अपनी इच्छा, कहा- करियर का अंत....

आजीवन बैन हटने के बाद श्रीसंत ने बताई अपनी इच्छा (IANS)

Advertisment

भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके शांताकुमारा श्रीसंत (Sreesanth) का अजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया गया है. प्रतिबंध हटने के बाद श्रीसंत (Sreesanth) ने कहा है कि अगर उन्हें दोबारा राष्ट्रीय टीम में मौका मिलता है तो उनकी कोशिश टेस्ट में 100 विकेट का आंकड़ा छुने की होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के. जैन ने उनके आजावीन प्रतिबंध को हटाने के आदेश दिए थे. श्रीसंत (Sreesanth) इस बात से काफी खुश हैं.

लोकपाल ने श्रीसंथ पर फैसला सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए आदेश के बाद दिया है. अदालत ने जैन से कहा था कि वह श्रीसंत (Sreesanth) की सजा तय करे. श्रीसंत (Sreesanth) पर आईपीएल-2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजावीन प्रतिबंध लगाया गया था. जैन ने मंगलवार को फैसला किया कि श्रीसंत (Sreesanth) का प्रतिबंध 12 सिंतबर 2020 तक रहेगा.

और पढ़ें:  BCCI ने श्रीसंत को दी बड़ी राहत, आजीवन बैन को घटाकर किया 7 साल

प्रतिबंध हटने के बाद श्रीसंत (Sreesanth) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'जो मैंने आज सुना उस बात से मैं काफी खुश हूं. मैं अपने सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआएं की. उनकी दुआ कबूल हो गई है. मैं अब 36 साल का हूं और अगले साल 37 साल का हो जाऊंगा. मेरे अभी टेस्ट में 87 विकेट हैं और मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने करियर का अंत 100 टेस्ट विकेटों के साथ करूं. मैं आश्वस्त हूं कि मैं भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं. मैं हमेशा से विराट कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता था.'

श्रीसंत (Sreesanth) केरल के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट लिए हैं. वहीं 53 वनडे मैचों में उनके नाम 75 विकेट हैं और 10 टी-20 मैचों में सात विकेट ले चुके हैं.

और पढ़ें: कैरिबियाई सरजमीं पर इतिहास रचने को तैयार विराट कोहली, बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

श्रीसंत (Sreesanth) भारत की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे विश्व कप जीता था.

Source : IANS

S Sreesanth BCCI Ethics officer S Sreesanth Spot Fixing S Sreesanth Life Ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment