क्रिकेटर एस श्रीसंत ने बीसीसीआई से नो ओब्जेकशन सर्टिफिकेट (एनओसी) के लिए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
श्रीसंत स्काटलैंड में होने वाले प्रीमियर लीग मैचों में खेलने के लिए बीसीसीआई से एनओसी चाहते हैं। श्रीसंत ग्लेनरोथेस क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलने वाले हैं।
श्रीसंत ने क्लब को 10 अगस्त में भेजे गये पत्र में लिखा है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को तुरंत प्रभाव से एनओसी देने के लिये कहा है ताकि वह क्लब की तरफ से खेल सकें।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के 2019 वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने पर मंडराया खतरा, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज पर नजर
श्रीसंत ने इसके साथ ही भरोसा जताया है कि उन्हें नहीं लगता कि बीसीसीआई इस पर जल्द फैसला करके उन्हें एनओसी देगा। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि प्रीमियर लीग नौ सितंबर को समाप्त हो जाएगी।
केरल हाईकोर्ट ने सात अगस्त को श्रीसंत को राहत देते हुए बीसीसीआई द्वारा 2013 स्पॉट फिक्सिंग के लिये उन पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।
यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा बोले- कुंबले नहीं थे सख्त, रवि शास्त्री हैं ज्यादा आक्रामक
Source : News Nation Bureau