तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने कहा है कि अगस्त 2013 में जब बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें तथाकथित आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग (IPL Spot Fixing) मामले में आजावीन प्रतिबंधित कर दिया था, तब लगातार उनके दिमाग में आत्महत्या के विचार आ रहे थे. उन्हें 2015 में हालांकि दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था. उन्होंने बताया कि वह अपनी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे थे और आत्महत्या तक के विचार उन्हें आ रहे थे. श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से कहा कि यह ऐसी चीज है जिससे मैं 2013 में लगातार लड़ रहा था. यह सोच मेरे साथ बनी रहती थी, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे संभाले रखा. मुझे परिवार के साथ ही रहना था. मुझे पता है कि उन्हें मेरी जरूरत है.
यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया के कैंप में शामिल होंगे पूर्व कप्तान एमएस धोनी, जानिए डिटेल
श्रीसंत ने कहा कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के काफी अच्छे दोस्त थे. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या की थी. वह अवसाद से ग्रस्त थे. उन्होंने कहा कि इसीलिए सुशांत की मौत ने मुझे इतना ज्यादा प्रभावित किया और वो मेरे अच्छे दोस्त भी थे. मैं भी ऐसी ही कगार पर था लेकिन मैं लौट आया क्योंकि मुझे पता था कि इससे उन लोगों को कितना दुख होगा जो मुझे प्यार करते हैं. मैं एक किताब लिख रहा हूं जो एक-दो महीनों में आ जाएगी. इसमें मैंने इस बारे में लिखा है और साथ ही लिखा है कि आप कैसे अकेले नहीं हैं. अगर आप अकेले भी हैं तो बुरी बात नहीं है क्योंकि कई अच्छी चीजें अकेले में ही होती हैं.
यह भी पढ़ें ः विश्व कप 2011 फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों की जांच शुरू, जानिए क्या है अपडेट
37 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि अकेलापन कई बार आपको अपने अंदर की कई सारी चीजों से अवगत करा देता है. यह बड़ी बात है क्योंकि कई बार लोग इस बात को समझ ही नहीं पाते कि वो क्या हैं. मैं इस बारे में बात करना नहीं चाहता लेकिन ऐसा भी समय था जब मैं अपने बिल नहीं दे पा रहा था. मुझे नहीं पता था कि मेरा अगला भोजन कहां से आएगा. इसलिए मैं उन सभी शो का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मुझ पर विश्वास किया.
यह भी पढ़ें ः इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर कर दी बड़ी टिप्पणी
आपको बता दें कि केरल रणजी टीम के कोच टीनू योहानन ने पिछले दिनों कहा था कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत अगर सितंबर में बीसीसीआई का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद अपनी फिटनेस साबित करते हैं तो केरल क्रिकेट टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीसंत पर अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बीसीसीआई लोकपाल डीके जैन ने पिछले साल यह सजा घटाकर सात साल कर दी थी. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योहानन ने कहा कि श्रीसंत के नाम पर इस साल की रणजी ट्राफी के लिए विचार किया जाएगा. हम श्रीसंत को फिर से केरल की तरफ खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. केरल में हर कोई इसको लेकर उत्सुक है.
यह भी पढ़ें ः मोहम्मद शमी बोले, मैं डीजल इंजन की तरह हूं, जानिए क्यों कही ये बात
योहानन ने कहा कि श्रीसंत के पास फिटनेस पर काम करने के लिए पर्याप्त समय है. उन्होंने कहा कि श्रीसंत प्रतिबंध सितंबर में समाप्त हो जाएगा. अच्छी बात यह है कि उसके पास तैयार होने के लिए समय है. वह अपने खेल और फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है. हम उसकी फिटनेस और खेल कौशल का आकलन करेंगे. भारत की तरफ से तीन टेस्ट और इतने ही वनडे खेलने वाले योहानन ने कहा, लेकिन केरल की टीम में उनकी वापसी का स्वागत करने पर हमें बहुत खुशी होगी. श्रीसंत ने भारत की तरफ से 27 टेस्ट और 53 वनडे में क्रमश: 87 और 75 विकेट लिए हैं. उन्होंने दस टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी सात विकेट हासिल किए.
(एजेंसी इनपुट)
Source : Sports Desk