Sri Lanka Cricketer Murdered: श्रीलंका क्रिकेट से एक बड़ी और दुखद आई है. पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशना की बदमाशों ने उनके घर में घुस कर उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्टस के मुताबिक निरोशना की हत्या मंगलवार की रात की गई है. पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना की छानबिन में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस को हत्या के संबंध में कोई अहम जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि 41 साल के धम्मिका निरोशना गॉल के अम्बालनगोडा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. जब उन्हें गोली लगी तो पत्नी और बच्चे घर पर ही मौजूद थे.
किकेट करियर पर नजर
श्रीलंकाई क्रिकेटर धम्मिका निरोशना को राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन वे श्रीलंका की अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे थे. वे तेज गेंदबाज थे और लोअर ऑर्डर के उपयोगी बल्लेबाज थे. 2001 से लेकर 2004 के बीच गॉल क्रिकेट क्लब की तरफ से उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी और 8 लिस्ट ए मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला था. मौका न मिलने की वजह से उन्होंने बेहद कम उम्र में क्रिकेट छोड़ दी थी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
इरफान और पार्थिव के साथ खेल चुके
धम्मिका निरोशना जब श्रीलंका की अंडर 19 टी 20 का हिस्सा थे उस समय वे भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और मानविंदर विस्ला जैसे खिलाड़ियों के साथ खेले थे. इसके अलावा एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा और दिनेश चांदीमल जैसे खिलाड़ी धम्मिका निरोशना की कप्तानी में खेल चुके हैं. निरोशना को उनके युवा दिनों में श्रीलंका का अगला बड़ा ऑलराउंडर माना जा रहा था लेकिन उन्होंने सिर्फ 20 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ दी थी. उनके अंडर खेले मैथ्यूज जहां श्रीलंकाई टीम के कप्तान बने और देश के बड़े ऑलराउंडर के रुप में अपनी पहचान बनाई वहीं निरोशना क्रिकेट से दूर होने के बाद गुमनाम जिंदगी जी रहे थे.
यह भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: किसी भी टीम को हरा देंगे, ओलंपिक की शुरुआत से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने भरी हुंकार
Source : Sports Desk