श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हैं और वह न्यूजीलैंड दौरे पर आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. मैथ्यूज चोट के कारण चार सप्ताह के लिए क्रिकेट जगत से बाहर हो गए हैं. वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे में भी टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- क्राइस्टचर्च टेस्ट: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 423 रनों से हराकर जीती सीरीज, बारिश की तरह बरसे रन
वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान मैथ्यूज को चोट लगी थी. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा था. श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंडीमल ने कहा, "मैथ्यूज की चोट का स्कैन हुआ और उन्हें पैर की मांस-पेशियों में ग्रेड-2 स्तर पर दर्द की शिकायत है. फीजियोथेरेपिस्ट का कहना है कि इस कारण वह चार सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गए हैं."
ये भी पढ़ें- ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने रिषभ पंत, रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हुआ
आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी और इसका पहला मैच 24 जनवरी से खेला जाएगा. दूसरा मैच एक फरवरी से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट हारते ही ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री और ये हो सकते हैं बाहर
Source : IANS