Advertisment

Muttiah Muralitharan: श्रीलंका झेल रहा भयंकर गरीबी और बेरोजगारी, भारत में हजारों करोड़ का निवेश कर रहे मुथैया मुरलीधरन

Muttiah Muralitharan: मुरलीधरन भारत के कर्नाटक राज्य में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Muttiah Muralitharan

Muttiah Muralitharan( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Muttiah Muralitharan: क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बारे  में एक बड़ी खबर आ रही है. मुरलीधरन भारत के कर्नाटक राज्य में हजारों करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं. कर्नाटक राज्य के उद्दोग मंत्री एम बी पाटिल ने इस खबर की पुष्टी की है. एम बी पाटिल ने मुथैया मुरलीधरन के साथ कई बार की मीटिंग के् बाद प्रेस रिलीज के माध्यम से इस खबर की पुष्टी की. प्रेस रिलीज के मुताबिक मुरलीधरन कर्नाटक राज्य के चमाराजनगर जिले बाडानागुप्पी में मुथैया वेनरेजेज एंड कनफेक्शनरिज नाम से अपनी यूनिट लगाएंगे. 

करोड़ों का प्रोजेक्ट 

रिपोर्टों  के मुताबिक मुरलीधरन शुरुआत में इस प्रोजेक्ट में 230 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले थे लेकिन अब निवेश को बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. भविष्य में इस प्रोजेक्ट के निवेश को बढ़ाकर 1400 करोड़ का कर दिया जाएगा. उद्दोग मंत्री के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए 46 एकड़ जमीन को एलॉट किया जा चुका है. उत्पादन का काम जनवरी 2025 से शुरु हो जाएगा. 

श्रीलंका को छोड़ भारत में निवेश क्यों?

मुथैया मुरलीधरन द्वारा भारत में 1400 करोड़ का रुपये का निवेश भारत के लिए अच्छा है लेकिन ये तब किया जा रहा है जब श्रीलंका खुद गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रही है. अगर लीजेंड्री स्पिनर भारत में निवेश की जगह श्रीलंका में निवेश करते तो वहां की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. बता दें कि श्रीलंका में पिछले 4 साल से लगातार गरीबी दर बढ़ रही है. मौजूदा गरीबी दर 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 25.9 % प्रतिशत लोग गरीब थे.

वहीं श्रीलंका में बेरोजगारी दर 7 के आस पास है. क्रिकेट करियर के दौरान श्रीलंका को मिली सैकड़ों जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और दौलत शोहरत कमाने वाले मुरलीधरन जब बिजनेस मैन बने तो लाभ के लिए उन्होंने अपना देश नहीं बल्कि पड़ोसी देश चुना है. बता दें कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद मुरलीधरन आईपीएल की एसआरएच से जुड़े हैं.  

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: जहां कभी नहीं जीता भारत वहां अफगानिस्तान से सामना, टीम इंडिया को इन बातों का रखना

Source : Sports Desk

Sri Lanka Karnataka Muttiah Muralitharan Sri Lanka cricketer मुथैया मुरलीधरन स्पोर्टस न्यूज हिंदी Muttiah Muralitharan investing 1400 cr in India Muttiah Muralitharan news
Advertisment
Advertisment