श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयसेकरा ने कहा है कि अगर अर्जुन रणतुंगा अपने सबूत पेश करते हैं तो वह वर्ल्ड कप-2011 के फाइनल मैच की जांच कराने के लिए तैयार हैं। यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता था।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयसेकरा ने कहा, 'जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है, तब हम ऐसे मुद्दे नहीं उठाना चाहते थे। लेकिन अगर सबूत सामने आते हैं तो जांच कराई जा सकती है।'
इसी महीने की शुरुआत में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच के फिक्स होने का आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल्स: आयरलैंड से हारकर 8वें स्थान से करना पड़ा भारत को संतोष
रणतुंगा ने अपने फेसबुक पेज पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैं भी तब भारत में था और कॉमेंट्री कर रहा था। जब हम हारे तो मैं निराश और आशंकित था।'
रणतुंगा के अनुसार, 'इस बात की जांच होनी चाहिए कि 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम के साथ क्या हुआ था। मैं अभी सारी बातों का खुलासा नहीं कर सकता लेकिन एक दिन करूंगा। इस मामले में जरूर जांच होनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: भारत- श्रीलंका प्रेसिडेंट इलेवन के बीच मैच ड्रा, कोहली सहित धवन, रोहित और रहाणे का चला बल्ला
वर्ल्ड कप-2011 के फाइनल में गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 97 रनों की पारी खेली थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इस मैच में 91 रनों की पारी खेली थी और छक्का मारकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने शेयर की मियामी बीच पर सनबाथ लेते हुए तस्वीर
Source : News Nation Bureau