श्रीलंका के तीन क्रिकेटर मैच फिक्सिंग के लिये आईसीसी जांच के दायरे में : खेल मंत्री

श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने बुधवार को कहा कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिये (आईसीसी) जांच कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sri lanka

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

श्रीलंका के खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने बुधवार को कहा कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जांच कर रही है. अलाहापेरुमा ने यह नहीं बताया कि वे पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमें खेद है कि खेल में अनुशासन और चरित्र गिर गया है.’’

ये भी पढ़ें- फार्म हाउस में ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हालांकि कहा कि कोई भी वर्तमान खिलाड़ी आईसीसी जांच में शामिल नहीं है. एसएलसी ने बयान में कहा, ‘‘एसएलसी का मानना है कि माननीय मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है. इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.’’

ये भी पढ़ें- यूक्रेन सॉकर टीम में कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले, आइसोलेशन में रखे गए सभी पीड़ित

तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका पर लगे ड्रग रखने के आरोपों के बारे में अलाहापेरुमा ने कहा, ‘‘यह दुखद है और देश ने उससे काफी उम्मीदें लगायी थी.’’ मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया था. एसएलसी ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है.

Source : Bhasha

Sri Lanka ICC Match Fixing sri lanka cricket team Sri Lanka Cricket SLC
Advertisment
Advertisment
Advertisment