ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के 6 विकेट की मदद से वापसी करने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जीत रावल और टॉम लैथम के बीच शतकीय भागीदारी से श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपना पलड़ा भारी कर दिया. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 191 रन की हो गयी है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया जब श्रीलंका (Sri lanka) के 6 विकेट सिर्फ 15 गेंदों में समेट दिए. वह भी सिर्फ 4 रन खर्च किए.
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम का पहली पारी में स्कोर 4 विकेट पर 94 रन था, लेकिन ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की घातक गेंदबाजी के बाद पूरी टीम सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई. इससे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पारी में 178 रन बनाए थे.
और पढ़ें: Ball Tampering Scandal को लेकर स्टीव स्मिथ का खुलासा, कहा- असली दोषी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)ने 15 ओवर में 30 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर किए. यह उनका टेस्ट में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है.
Each batsman of tail dismissed for duck in a Test innings
Eng vs Aus, MCG, 1994
Eng vs Aus, Lord's, 2005
WI vs NZ, Wellington, 2013
SL vs NZ, TODAYTail refers to batsmen 8, 9, 10 and 11. #NZvSL
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 26, 2018
उनके आखिरी 6 विकेटों में रोशन सिल्वा (21), निरोशन डिकवेला (4), दिलरुवान परेरा (0), सुरंगा लकमल (0), दुशमंथा चमीरा (0) और लाहिरु कुमार (0) शामिल हैं. इस दौरान वह एक बार हैट्रिक भी चूके. आखिरी के 4 बल्लेबाज LBW आउट हुए.
श्रीलंका (Sri lanka) के लिए इस पारी में सबसे अधिक एंजिलो मैथ्यूज ने नाबाद 33 रन बनाए. उनके अलावा कुसल मेंडिस (15) और रोशन सिल्वा (21) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
और पढ़ें: IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाया मयंक अग्रवाल का मजाक, मांगनी पड़ी माफी
यही नहीं, यह चौथा मौका है, जब पुछल्ले बल्लेबाज (8, 9, 10 और 11वें नंबर का बल्लेबाज) बिना खाता खोले आउट हुए. टेस्ट में पहली बार ऐसा 1994 में हुआ था. यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमसीजी पर खेला गया था.
चाय काल के समय रावल 72 और लैथम 40 रन पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड (New Zealand) के पहली पारी के 178 रन के जवाब में श्रीलंका (Sri lanka) ने सुबह अपनी पारी 4 विकेट पर 88 रन से आगे बढ़ायी लेकिन ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)(30 रन देकर छह विकेट) ने 15 गेंद और चार रन के अंदर छह विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. टिम साउथी (35 रन देकर तीन विकेट) ने अपने तीनों विकेट कल लिये थे.
Source : News Nation Bureau