Advertisment

लसिथ मलिंगा ने खेल मंत्री को कहा 'बंदर', 6 महींने का लगा बैन

मलिंगा ने श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखरा के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
लसिथ मलिंगा ने खेल मंत्री को कहा 'बंदर', 6 महींने का लगा बैन
Advertisment

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपने देश के खेल मंत्री पर बयान देना मंहगा पर गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से मलिंगा पर 6 महीने का बैन लगा दिया है।

मलिंगा ने श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयशेखरा के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की जिसकी वजह से उन्हें सजा मिली है। यह फैसला जिस पैनल ने लिया है है उसमें एसएलसी सचिव मोहन डिसिल्वा और सीईओ एश्ले डिसिल्वा भी शामिल हैं।

आपको बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जयशेखरा ने खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर पर सवाल उठाए थे और कहा था कि भविष्य का चयन क्रिकेटरों की फिटनेस पर निर्भर करेगा।

उनके इस बयान पर मलिंगा ने कहा,'एक बंदर को तोते के घोंसले के बारे में क्या पता होगा? ऐसा लग रहा है कि एक बंदर तोते के घोंसले में ही बैठकर उसी घोंसले के बारे में बोल रहा हो।'

Sri Lanka Lasith Mallinga
Advertisment
Advertisment