हेरोइन के साथ पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका, 2 हफ्तों के लिए हिरासत में भेजा गया

25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिये हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shehan madushanka

शेहान मदुशंका (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/ESPNcricinfo)

Advertisment

श्रीलंकाई पुलिस ने हेरोइन मादक पदार्थ रखने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शेहान मदुशंका को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. मदुशनाका ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए हैट्रिक ली थी.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान बनना चाहते हैं डीन एल्गर, जाहिर की दिली ख्वाहिश

25 साल के इस खिलाड़ी को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिये हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब रविवार को उन्हें पनाला शहर में हिरासत में लिया गया था, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन थी. पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मदुशंका गाड़ी चला रहे थे, तब उन्हें रोका गया.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया या ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम के नाम दर्ज है T20I इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, देखें लिस्ट

उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था. मदुशंका ने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे पदार्पण पर हैट्रिक ली थी. वह इसी साल इसी टीम के खिलाफ दो टी20 मैच भी खेले थे लेकिन चोट के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाये.

Source : Bhasha

Cricket News Sri Lanka Cricket Board Sri Lanka Cricket heroin Shehan Madushanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment