संन्यास लेने के बाद लसिथ मलिंगा ने युवाओं को दिया गुरूमंत्र, क्रिकेट में टिके रहने के लिए इस चीज को बताया अनिवार्य

मलिंगा ने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का फैसला किया और उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए हजारों दर्शक अपने इस चहेते खिलाड़ी को विदाई देने पहुंचे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
संन्यास लेने के बाद लसिथ मलिंगा ने युवाओं को दिया गुरूमंत्र, क्रिकेट में टिके रहने के लिए इस चीज को बताया अनिवार्य

Image Courtesy: Twitter

Advertisment

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने कहा कि क्रिकेट में टिके रहने के लिए आपका मैन-विनर होना जरूरी है. मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला. आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मेजबान टीम ने 91 रनों से मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी. मैच के बाद मलिंगा ने कहा, "मेरे कप्तान मुझसे विकेट लेने की उम्मीद करते हैं. मैंने अपने पूरे करियर में अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है."

ये भी पढ़ें- नंबर-4 पर बैटिंग को लेकर रिषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, दिल खोलकर कही सारी बातें

मलिंगा ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि युवा गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करेंगे क्योंकि क्रिकेट में हर कोई आगे नहीं जा सकता. आपको मैच-विनर बनना पड़ेगा. मैं भविष्य में यही देखना चाहता हूं. इन युवा गेंदबाजों को मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना होगा जिससे लोगों को कहना पड़े कि यह एक मैच विनर गेंदबाज है. हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं और हमें उनकी देखभाल करनी होगी." वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले मलिंगा इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 226 मैचों में कुल 338 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2004 में श्रीलंका के लिए पहला मैच खेला था.

ये भी पढ़ें- विश्व कप जीतने के बाद इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बिना दवाई लिए नहीं खेल पा रहे थे एक भी मैच

मलिंगा ने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का फैसला किया और उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए हजारों दर्शक अपने इस चहेते खिलाड़ी को विदाई देने पहुंचे. मलिंगा ने कहा, "मैंने पिछले 15 साल श्रीलंका के लिए खेला. देश के लिए खेलना सम्मान की बात है और मेरा समर्थन करने वाले इन लोगों एवं दर्शकों के लिए खेलकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि अब मुझे आगे बढ़ने होगा क्योंकि हमें 2023 विश्व कप के लिए टीम बनानी है और इसलिए मुझे एहसास हुआ कि ठीक है मेरा समय खत्म हो गया है और मुझे जाना चाहिए."

Source : IANS

Sri Lanka Cricket Lasith Malinga sri lanka vs bangladesh lasith malinga career
Advertisment
Advertisment
Advertisment