ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. स्टीव स्मिथ को लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की बैटिंग स्टाइल काफी पसंद है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़कर पहली रैंक हासिल की थी. एक स्पोर्ट्स चैनल के साथ लाइव चैट के दौरान स्मिथ ने कहा कि विराट कोहली दबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी आक्रामक हो जाते हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कोहली के साथ हो रही तुलना पर भी खुलकर बात की.
ये भी पढ़ें- वर्तमान क्रिकेट युग में भारत के लिये विराट-रोहित की जोड़ी बेहद खास : कुमार संगकारा
स्टीव स्मिथ ने कहा, ''वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के दौरान उनका औसत देखिए. वह दबाव में इतना अच्छा प्रदर्शन करते हैं और धैर्यवान रहते हैं. वह काम को अंजाम देते हैं और यह विरोधी खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आपको इस तरह के खिलाड़ी की सराहना करनी होती है.'' टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हो रही तुलना पर स्मिथ ने कहा, ''मैं विराट को काफी पसंद करता हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. वह जिस तरह क्रिकेट खेलते हैं. उनके अंदर क्रिकेट के लिए जो जुनून है... समय के साथ उनका शरीर बदला है. वह अब पहले के मुकाबले काफी फिट और ताकतवर हैं. कुल मिला-जुलाकर वे क्रिकेट के लिए बेहतरीन इंसान हैं.''
ये भी पढ़ें- किरेन रिजीजू और अर्जुन मुंडा ने खेलो इंडिया ई-पाठशाला कार्यक्रम का उद्घाटन किया
स्मिथ ने गेंदबाजी के दौरान होने वाले लार के इस्तेमाल पर लगने वाली रोक पर भी बात की. स्मिथ को उम्मीद है कि लार के इस्तेमाल को लेकर गेंदबाजों के लिए कोई-न-कोई हल जरूर निकलेगा. उन्होंने कहा, ''मैं भले ही बल्लेबाज हूं लेकिन मैं फिर भी बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का मुकाबला देखना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह खेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आप नहीं देखना चाहते कि गेंद कुछ भी नहीं करे और गेंदबाजों को बिलकुल मदद नहीं मिले. इसका हल निकालने की जरूरत है.''
Source : News Nation Bureau