/newsnation/media/media_files/2025/06/11/7KyXUNtsKVUVfNaqV73G.jpg)
Steve Smith WTC Final (Image Source- Social Media )
AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया. इस मैच में 51 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 99 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त नया इतिहास रच दिया.
स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया कई दशक पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में स्टीव स्मिथ 51 रन बनाते ही लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही वॉरेन बार्डस्ले का 99 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. वॉरेन बार्डस्ले ने साल 1909 से 1926 के बीच लॉर्ड्स में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में खेलते हुए 575 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा था. अब स्मिथ के लॉर्ड्स में 591 रन बना दिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.
लॉर्ड्स में एक और कीर्तिमान रचेंगे स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने इस मामले में महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स को भी पीछे छोड़ दिया. ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स में 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 551 रन बनाए थे. वहीं, गैरी सोबर्स ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 571 रन बनाए थे. अब स्मिथ के पास लॉर्ड्स में टेस्ट में 600 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का मौका है.
Steve Smith loves visiting the 'home of cricket' #WTC25pic.twitter.com/xoP0h9H6Yo
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 11, 2025
एलन बॉर्डर और विवियन रिचर्ड्स भी छूटे पीछे
इसके अलावा स्टीव स्मिथ इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड में 25 टेस्ट मैचों में 17 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. वहीं, विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में 24 टेस्ट मैच में यह कीर्तिमान बनाया था, लेकिन अब स्मिथ इंग्लैंड में 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने सिर्फ 23 टेस्ट मैचों में यह कारनामा कर दिखाया है.
यह भी पढ़ें: WTC Final में ये कैसा रिकॉर्ड बना गए उस्मान ख्वाजा, कोई बल्लेबाज इस Records को नहीं करना चाहेगा अपने नाम
यह भी पढ़ें: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को हराकर 113 साल पुराना बदला पूरा कर पाएगी साउथ अफ्रीका? लॉर्ड्स में दिखाया होगा दम