बड़ी खबर : दो साल का प्रतिबंध हटा, यह खिलाड़ी फिर बन सकता है कप्तान, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अब अपनी राष्टीय टीम की कप्तानी करने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
davidwarner stevesmith

steve smith( Photo Credit : file)

Advertisment

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अब अपनी राष्टीय टीम की कप्तानी करने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी पर लगा दो साल का प्रतिबंध रविवार को समाप्त हो गया. स्मिथ की कप्तानी पर लगा यह बैन ऐसे समय में समाप्त हुआ है जब कोरोनावायरस के कारण ना तो ऑस्ट्रेलिया में और ना ही पूरी दुनिया में कहीं भी क्रिकेट खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मिसाल : भारत की 16 साल की क्रिकेटर ने एक लाख रुपये दान में दिए

स्टीव स्मिथ ने अपना पिछला मैच सिडनी के खाली क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तीन मैचों की यह सीरीज बाद में कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दी गई थी. क्रिकेट आस्टेलिया ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में स्टीव स्मिथ और उनकी कप्तानी पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें : भारत को विश्व कप जिताने वाले योद्धा की कोरोना से जंग, ICC ने किया सलाम

स्टीव स्मिथ और बेनक्राफ्ट के साथ साथ डेविड वार्नर को भी उपकप्तानी से निलंबित कर दिया गया था, जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था. स्मिथ और वार्नर ने बैन समाप्त होने के शानदार वापसी की. अब उन्हें आईपीएल में खेलना था, लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित हो गई है.

Source : IANS

david-warner Cricket Australia Steve Smith Ruled Out
Advertisment
Advertisment
Advertisment