/newsnation/media/media_files/2025/07/23/pakistan-team-2025-07-23-08-31-03.jpg)
'क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए', बांग्लादेश के हाथों हार के बाद पाकिस्तान के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिख रहे हैं लोग Photograph: (X)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस टीम को बीते 22 जुलाई को बांग्लादेश के हाथों दूसरे टी20 में पराजित होना पड़ा. पहले टी20 में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की सीरीज को यह टीम 0-2 से गंवा बैठी.
सोशल मीडिया पर पाक टीम के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं. गुस्साए फैंस ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बंद करने तक की सलाह दे दी.
पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन
मीरपुर में बीते दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश तीन मैचों की श्रृंखला के तहत दूसरा टी20 खेलने उतरी. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले फील्डिंग चुनी. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाकर सिमट गई. इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही.
इस टीम के 7 विकेट महज 47 के स्कोर पर गिर गए. आखिर में वह अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. 19.2 ओवर में 125 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान ढेर हो गई. उनकी ओर से निचले क्रम के बल्लेबाज फहीम अशरफ ने 51 रनों की पारी खेली. हार के साथ मेहमान टीम तीन मैचों की श्रृंखला भी हार गई. सीरीज का अंतिम मैच महज औपचारिकता भरा होगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन बरकरार, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 हारी, सीरीज भी गंवाई
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'केतन अहीरे' नाम के यूजर ने लिखा, "पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए".
वहीं 'फिरोज गांधी' का कहना था, "भाई सबसे खराब एसोसिएट क्रिकेट टीम हो जाएगी जैसी परफॉर्मेंस चल रही है इनकी". एक अन्य यूजर 'रितिका सिंह' ने लिखा, "पाकिस्तान से सिर्फ बात करवालो बस".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
Pakistan should stop playing international cricket
— Ketan Ahire (@ketan_2004) July 23, 2025
Bhai worst associate cricket team ho jaayegi jaisi performance chal rahi inki
— FerozeGandhi (@FerozeGandhi31) July 22, 2025
Pakistan se sirf baate krwalo bs 🤣
— Ritika Singh (@Ritikasinggh) July 22, 2025
Pakistan right now is like a WiFi signal in a basement - full of hope, zero connection.
— Asif Iqbal 🇮🇳 (@aasifiqbal2728) July 22, 2025
ये भी पढ़ें: England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने किया कमाल, इंग्लैंड को उन्हीं के घर में पटका, सीरीज पर किया कब्जा