/newsnation/media/media_files/2025/07/18/irfan-pathan-2025-07-18-15-11-58.jpg)
'फेक न्यूज फैलाना बंद करें', इरफान पठान को क्यों आया गुस्सा? सोशल मीडिया पर कह डाली ये बात Photograph: (X)
हाल ही में एक मीडिया संस्थान ने जसप्रीत बुमराह पर इरफान पठान का एक स्टेटमेंट पब्लिश किया. जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर के हवाले से कहा गया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पहली पारी में जब जो रूट बल्लेबाजी करने आए थे तब बुमराह से और ओवर करवाने चाहिए थे. हालांकि इरफान ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इसे फर्जी बताया. उन्होंने फेक न्यूज न फैलाने की भी बात कही.
इरफान पठान को क्यों आया गुस्सा?
इरफान पठान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने एक मीडिया संस्थान को फटकार लगाई. उन्होंने उस संस्थान का एक आर्टिकल साझा किया. जिसमें बुमराह को लेकर उनका एक स्टेटमेंट पब्लिश किया गया था. जिसे पठान ने झूठा बताया. उस आर्टिकल में इरफान पठान के बयान का हवाला देकर लिखा गया,
बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन 9.2 ओवरों का मैराथन स्पेल फेंका. वह बल्लेबाजी करते हैं, गेंदबाजी करते हैं, रन आउट भी करते हैं, लेकिन जब वह गेंदबाजी करते हैं तो कोई उनके वर्कलोड के बारे में बात नहीं करता. जसप्रीत बुमराह ने पांच ओवर फेंके और फिर उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया. जब जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे. ये वो समय था जब आपको खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए था.
ये भी पढ़ें: 'उनकी जगह भरना मुश्किल', विराट कोहली के संन्यास से वापसी की खबरों के बीच, पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान ने शुक्रवार 18 जुलाई को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
"बिल्कुल नहीं. अगर बुमराह एक और ओवर फेंकना चाहते या जो रूट के आने पर कप्तान से एक ओवर मांगते, तो दुनिया की कोई भी टीम या मैनेजमेंट उन्हें नहीं रोकता. इसलिए कृपया फेक न्यूज फैलाना बंद करें. मैंने इस बारे में टीम इंडिया से कभी कोई सवाल नहीं किया".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
Absolutely not. If Bumrah wanted to bowl another over or asked the captain for one when Joe Root came in, no team or management in the world would stop him. So please stop spreading fake news-I never questioned Team India on this.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 18, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: '20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं', रहाणे ने टीम इंडिया को दी नसीहत, इस खिलाड़ी को शामिल करने के लिए कहा