स्टुअर्ट बिन्नी का क्रिकेट से रिटायरमेंट, जानिए कैसे रहे हैं उनके आंकड़े 

टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में भी खेलने वाले भारत के पू्र्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज रोजर बिन्‍नी के बेटे स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Binny Stuart

Binny Stuart ( Photo Credit : Binny Stuart instagram)

Advertisment

टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में भी खेलने वाले भारत के पू्र्व दिग्‍गज बल्‍लेबाज रोजर बिन्‍नी के बेटे स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी पिछले लंबे समय से क्रिकेट दूर हैं, न तो वे आईपीएल ही खेल रहे हैं और न ही टीम इंडिया के लिए ही उन्‍हें मौका मिल पा रहा था. स्‍टुअर्ट बिन्‍नी अब करीब 37 साल के हैं. स्‍टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी बार अगस्त 2016 में अमेरिका के लौडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच खेला था.  स्‍टुअर्ट बिन्नी ने सोमवार को एक ब्यान जारी कर कहा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मुझे मेरे देश के लिए उच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य और गर्व की बात है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : विराट कोहली की RCB को झटका, ये खिलाड़ी आईपीएल फेज 2 से बाहर 

साल 2003- 04 से लेकर 2018/19 तक बिन्नी घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेले. वह 2013/14 के सत्र में रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के स्दस्य भी रहे. बाद में उन्होंने 2019/20 के सत्र में नागालैंड के लिए खेला.  स्‍टुअर्ट बिन्नी ने कुल 34.25 के औसत से 4,796 रन बनाए जबकि 32.36 के औसत से 148 विकेट झटके. टी 20 क्रिकेट में स्‍टुअर्ट बिन्नी ने 20.01 के औसत से 1641 रन बनाए जबकि 25.87 के औसत से 73 विकेट अपने नाम किए. अपने लिस्ट ए करियर में उन्होंने 25.54 के औसत से 1,788 रन बनाए तो वहीं 32.31 के औसत से 99 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भी शुरू किया अपना आईपीएल मिशन, जानिए अपडेट 

स्‍टुअर्ट ने कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का शुक्रगुजार हूं. मेरे क्रिकेट करियर में बोर्ड का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अगर मैं कर्नाटक प्रदेश में नहीं होता तो मेरा क्रिकेट का सफर शुरु भी नहीं होता. मुझे गर्व है कि मैने इस प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और खिताब भी जीता.  स्‍टुअर्ट बिन्नी ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में मुबंई इंडियंस के साथ की थी. 2011 से 2015 तक और 2018 से 2019 तक वह राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा थे. 2106 में बिन्नी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेले थे. आईपीएल में बिन्नी के नाम 65 मैचों में 880 रन और 22 विकेट शामिल हैं.

Source : Sports Desk

Stuart Binny
Advertisment
Advertisment
Advertisment