Advertisment

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बताई यह बड़ी वजह

तमिलनाडु के क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा शुक्रवार को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस में प्रैस कॉन्‍फ्रेंस कर किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, बताई यह बड़ी वजह

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु के क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इस बात की घोषणा शुक्रवार को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस में प्रैस कॉन्‍फ्रेंस कर किया। उन्होंने कहा,'मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है। यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही।’

बता दें कि बद्रीनाथ मध्यक्रम के बल्लेबाज थे। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2000 में इंटरनैशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। बद्रीनाथ ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 54.49 की औसत से 10, 245 रन बनाए जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है।

आईपीएल में वह एम एस दोनी की अगुवाई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते रहे। उन्‍होंने 114 मैचों में 28.25 की औसत से कुल 1,667 रन बनाए।

Source : News Nation Bureau

Subramaniam Badrinath सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
Advertisment
Advertisment
Advertisment