भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की T20I के लिए अब समय खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में ICC वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में अब सिर्फ चार महीने बचे हैं. गावस्कर का मानना है कि अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की योजना में शामिल होता तो उसे भारतीय टीम में बुलाया जाता. गावस्कर ने कहा, मुझे लगता है कि शिखर का नाम नाम सामने नहीं आ रहा है. अगर उस पर विचार करना होता तो धवन को टीम में शामिल किया गया होता. बहुत सारे खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं और वह इस टीम में हो सकते थे.
ये भी पढ़ें : कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मजाकिया लहजे में कहा, नहीं पता था 8 महीनों में 6 कप्तानों के साथ खेलेंगे
पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी धवन को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं देख रहे हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘नहीं… मुझे नहीं लगता कि उनके (धवन) नाम पर विचार किया जा रहा है. अगर उन्हें मौका देने की बात होती तो वह इस टीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज) में होते.’गावस्कर ने आगे कहा, ‘बहुत सारे खिलाड़ी इंग्लैंड गए हैं और वह (धवन) इस टीम में हो सकते थे. अगर वह इस टीम में नहीं है, तो मैं उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में भी नहीं देख पा रहा हूं. अगर वह इस टीम में नहीं है, तो मैं उसे मिक्स (टी 20 विश्व कप के लिए) में समाप्त होते नहीं देखता. धवन पिछले सात वर्षों से इंडियन प्रीमियर लीग के हर एक संस्करण में 450 से अधिक रन बनाने के बावजूद राष्ट्रीय टीम में लगातार जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं.
हालांकि, गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारत अभी भी उसी संयोजन के साथ जाना चाहता है और बेहतर परिणाम की उम्मीद करता है. गावस्कर ने कहा, मेरे शुरुआती संयोजन में केएल राहुल (KL Rahul) (वह फिट रहते हैं तो) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके साथ हैं. भारत ने हाल के दिनों में ईशान किशन (Ishan Kishan) और रुतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए मौका दे रहे हैं.