Advertisment

Virat Kohli को लंबी पारी खेलने के लिए सुनील गावस्कर ने दी गजब की सलाह

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का ऐसा मानना है कि विराट कोहली की स्विंग से निपटने के लिए बॉल को जल्दी खेलने की रणनीति उलटी पड़ गई है. गावस्कर ने विराट को सलाह दी है कि इंग्लैंड के खिलाफ जितना हो सके, गेंद को उतनी देरी से खेलें.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
sunil

Sunil Gavaskar( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

Sunil Gavaskar on Virat Kohli: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का ऐसा मानना है कि विराट कोहली की स्विंग से निपटने के लिए बॉल को जल्दी खेलने की रणनीति उलटी पड़ गई है. गावस्कर ने विराट को सलाह दी है कि इंग्लैंड के खिलाफ जितना हो सके, गेंद को उतनी देरी से खेलें. कोहली को इंटरनेशनल में शतक लगाए दो साल हो गए. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में 11 और 20 रन बनाए जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स टुडे’ पर कहा, ‘‘इंग्लैंड में खेलने का तरीका है कि गेंद को जितना देर से हो, उतना देर से खेलो. इससे आप गेंद को अपना काम करने दोगे और फिर इसके बाद ही खेलोगे. मैंने ‘हाईलाइट’ में जो भी थोड़ा बहुत देखा है, उससे लग रहा था कि कोहली गेंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और गेंद को जल्दी खेलने का प्रयास कर रहे थे.’’साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली को इंग्लैंड में सफलता मिलती थी क्योंकि वह गेंद को देरी से खेलते थे. 

यह भी पढ़ें: अय्यर को करना होगा अपनी फॉर्म पर काम, नहीं तो खेल खत्म!

गावस्कर ने आगे कहा, ‘‘यह उनका मुद्दा हो सकता है क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे हैं. जब आप फॉर्म में नहीं होते तो आप लगभग हर गेंद को खेलने की कोशिश करते हो और रन बनाने की कोशिश में हर गेंद को हिट करना चाहते हो. शायद वह इस चीज पर ध्यान दे सकते हैं. लेकिन वह जो पहली गलती कर रहे हैं, वह उनकी अंतिम गलती साबित हो रही है. शायद इस समय भाग्य भी उनका साथ नहीं दे रहा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता कि निश्चित रूप से आप थोड़ी योजना बनाते हो, मन में थोड़ी कल्पना करते हो कि अगले दिन गेंदबाज क्या करेगा. इसलिये आप क्रीज के बाहर रह सकते हो, लेकिन आप बल्लेबाजी में एक पूर्वनिर्धारित योजना के साथ जा रहे हो, जिसका मतलब है कि गेंदबाज को उसी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी होगी, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हो.’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन अगर वह उस लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी नहीं करता तो आप मुश्किल में हो. क्रिकेट खेल हमेशा स्वाभाविक प्रक्रिया के बारे में है. आप गेंदबाज की ताकत को समझने के लिये अतिरिक्त तैयारी कर रहे हो लेकिन आखिर में यह स्वाभाविक प्रक्रिया से खेलने वाला खेल है.’’

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi sunil gavaskar India vs England Test IND vs ENG T20 Series Gavaskar on Virat Kohli ind vs end t20
Advertisment
Advertisment