Sunil Gavaskar Picks Playing-XI For Centurion Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है. इसका पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलने वाली है, क्योंकि वह फिटनेस संबंधी कारणों से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सेंचुरियन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-इलेवन का चुनाव किया है. तो आइए आपको बताते हैं उसमें किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.
सुनील गावस्कर ने किन्हें दी प्लेइंग-XI में जगह?
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का साथ देने और तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार को शामिल किया है. इसके अलावा बैटिंग ऑर्डर तो सामान्य ही है. गावस्कर ने सेंचुरियन टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी प्लेइंग इलेवन बहुत सिंपल है. रोहित और यशस्वी ओपनर होंगे जबकि गिल नंबर तीन और विराट नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे. नंबर पांच पर केएल राहुल व नंबर छह पर श्रेयस अय्यर मेरी पसंद हैं. नंबर सात पर रवींद्र जडेजा और नंबर आठ पर आर अश्विन होंगे. तीन तेज गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम में होंगे.’
रोहित शर्मा के पास है इतिहास रचने का मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 15 और अफ्रीका ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है. 10 मैच ड्रा रहे हैं. भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. भारत के पास पूरी तरह से बैलेंस साइड है, जो सेंचुरियन और फिर केपटाउन में भारत के लिए जीत हासिल कर सकती है.
सुनील गावस्कर की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें : Boxing Day Test : क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानिए भारत का इसमें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन
Source : Sports Desk