Virat Kohli : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल एक्शन से बाहर हैं. उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. मगर, माना जा रहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के साथ ही मैदान पर वापसी करेंगे. लेकिन, इस बीच एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2024 में कोहली के खेलने पर संदेह जताया है और कहा है कि शायद वह आईपीएल में ना खेलें...
विराट कोहली हैं एक्शन से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में एक्शन से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. बीसीसीआई ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें ब्रेक दिया. खबरों की मानें, तो कोहली आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. मगर, अब सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. असल में, जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें.’’
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2024
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : पहले मैच में ये हो सकती है RCB की प्लेइंग-इलेवन, CSK को देगी कड़ी टक्कर
ब्रेक पर हैं Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने परिवार को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक लेने की बात कही और बोर्ड ने भी उन्हें इसकी परमिशन दे दी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेटे ने जन्म लिया है. 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया और ये खुशखबरी अनुष्का और Virat Kohli दोनों ने ही खुद पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की. अब देखने वाली बात होगी कि वह 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के साथ मैदान लौटते हैं या नहीं.
Source : Sports Desk