Advertisment

Sunil Gavaskar : 'मजाक है...' सेंचुरियन टेस्ट में मिली हार पर भड़के गावस्कर, बताया कहां चूक गई टीम इंडिया

Sunil Gavaskar On Intra Squad Match : भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की क्लास लगा दी है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
9

Sunil Gavaskar On Intra Squad Match( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sunil Gavaskar On Intra Squad Match : टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया को अफ्रीका के हाथों 1 पारी और 32 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार पर सुनील गावस्कर ने भी नाराजगी जताई है. साथ ही टीम इंडिया की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने तो इंट्रा स्क्वाड मैच को मजाक करार दिया है...

क्या बोले Sunil Gavaskar?

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर अक्सर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपनी राय रखते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार पर गावस्कर ने बयान दिया है. Sunil Gavaskar ने भारत के इंट्रा स्क्वाड मैच पर नाराजगी जाहिर की है. असल में, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेले थे. गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया की तैयारी के लिए लिहाज से इंट्रा स्क्वाड मैच पर्याप्त नहीं थे. उन्होंने कहा, "भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच खेलना बहुत जरूरी था, आपने यहां कोई मैच नहीं खेला और इससे आपको ही सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. आप सीधे टेस्ट मैच से शुरू नहीं कर सकते. आपने इंडिया ए टीम को भेजा, मगर इंडिया ए टीम को दौरे से पहले आना चाहिए था. यहां आकर आपको प्रैक्टिस मैच खेलने की जरूरत होती है. इंट्रा स्क्वाड खेलना तो मजाक है. क्या आपके तेज गेंदबाज आपके बल्लेबाजों को बहुत तेज गेंद फेंकेंगे, क्योंकि वे अपने बल्लेबाजों को इंजर्ड करने से डरेंगे."

ये भी पढ़ें : IP 2008 ऑक्शन में कौन रहा था सबसे महंगा क्रिकेटर, लगी थी इतने करोड़ की सबसे बड़ी बोली

सेंचुरियन में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट स्टेडियम में खेला गया था. जहां, टॉस जीतकर मेजबान कप्तान टेम्बा बावुमा ने कप्तानी चुनी और भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा. पहली पारी में टीम इंडिया ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 245 रन बनाए. जबकि मेजबान टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे. ऐसे में अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन खिलाया, जहां टीम इंडिया 131 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, भारत एक पारी और 32 रन से हार गया. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni : जिसपर फिदा हैं फैंस, उसी से परेशान हैं धोनी, खुद बताया पूरा मामला

Source : Sports Desk

sunil gavaskar Sunil Gavaskar news sunil gavaskar latest statement Sunil Gavaskar On Intra Squad Match centurion test team india vs south africa centurion test
Advertisment
Advertisment