14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवानों की मौत के बाद देश भर में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ किसी भी तरह के संबंधों का बहिष्कार करने की मुहिम चल रही है. इसी मुहिम के तहत इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप में भारत को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच न खेलने की मांग की जा रही है. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह समेत कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ क्रिकेट का पूर्ण बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. भारत को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 16 जून को विश्व कप (World Cup) का राउंड रोबिन मैच खेलना है. वहीं इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की राय अन्य खिलाड़ियों से अलग है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) का बहिष्कार करके भारत को ही नुकसान होगा. उन्होंने साथ ही कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में खेलने से इनकार की नीति जारी रखते हुए भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी की परेशानी बढ़ा सकता है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘भारत अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला करता है तो कौन जीतेगा? और मैं सेमीफाइनल और फाइनल की बात ही नहीं कर रहा. कौन जीतेगा? पाकिस्तान (Pakistan) जीतेगा क्योंकि उसे दो अंक मिलेंगे.’
और पढ़ें: World Cup में भारत-पाक मैच के भविष्य पर फैसला कल, BCCI-COA ने बुलाई बैठक
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘भारत ने अब तक वर्ल्ड कप में हर बार पाकिस्तान (Pakistan) को हराया है इसलिए हम असल में दो अंक गंवा रहे हैं जबकि पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर हम सुनिश्चित कर सकते हैं कि वे प्रतियोगिता में आगे नहीं बढ़ें.’
इस पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘(लेकिन) मैं देश के साथ हूं, सरकार जो भी फैसला करेगी, मैं पूरी तरह से इसके साथ हूं. अगर देश चाहता है कि हमें पाकिस्तान (Pakistan) से नहीं खेलना चाहिए तो मैं उनके साथ हूं.’
भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है और दोनों देशों के बीच पिछली पूर्ण सीरीज 2007 में खेली गई थी.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) को कहां नुकसान होगा? उन्हें पीड़ा तब पहुंचेगी जब वे भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. कई टीमों वाली प्रतियोगिता में भारत को उनके खिलाफ नहीं खेलकर नुकसान होगा. इस पूरे मामले को थोड़ी अधिक गहराई से देखे जाने की जरूरत है.’
और पढ़ें: IND vs ENG: टखने में चोट के चलते सीरीज से बाहर हुई हरमनप्रीत कौर, शामिल हुई यह खिलाड़ी
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘लेकिन जब आप उनसे नहीं खेलोगे तो क्या होगा? मुझे पता है कि ये दो अंक गंवाने के बावजूद भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि क्वॉलिफाइ कर लेगी लेकिन आखिर क्यों ना उन्हें हराया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वे क्वॉलिफाइ नहीं कर पाएं.’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि अगर अटकलों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) इस मामले को आईसीसी (ICC) के समक्ष उठाता है और पाकिस्तान (Pakistan) को 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रही प्रतियोगिता से बाहर करने की मांग करता है तो उसकी इस मांग को ठुकराए जाने की संभावना अधिक है.
दुबई में 27 मार्च से दो मार्च के बीच होने वाली आईसीसी (ICC) की बैठक के संदर्भ में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘वे प्रयास कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अन्य सदस्य देशों को इसे स्वीकार करना होगा और मुझे ऐसा होता नजर नहीं आता. मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि आईसीसी (ICC) का सम्मेलन इसके लिए सही मंच है.’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की कि वे भारत के साथ संबंधों में सुधार के लिए जरूरी ‘पहला कदम’ उठाए.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मुझे इमरान खान से सीधे बात करने दीजिए, ऐसा व्यक्ति जिसकी मैं काफी प्रशंसका करता हूं, जिसे मैं समझता हूं कि मित्र है. मैं इमरान से कहता हूं ‘जब तुमने कमान संभाली थी तो कहा था कि यह नया पाकिस्तान (Pakistan) होगा’.’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘आपने कहा कि भारत को एक कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान (Pakistan) दो कदम उठाएगा लेकिन राजनेता नहीं बल्कि औसत खिलाड़ी के रूप में मैं कहना चाहता हूं कि पहला कदम पाकिस्तान (Pakistan) को उठाना चाहिए.’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमा पार से घुसपैठ नहीं हो, आपको सुनिश्चित करना होगा कि जो लोग पाकिस्तान (Pakistan) में हैं और भारत में समस्या पैदा कर रहे हैं उन्हें सौंपा जाए, अगर भारत को नहीं तो संयुक्त राष्ट्र को. आप दो कदम उठाइए और आप देखेंगे कि भारत कई मैत्रीपूर्ण कदम उठाएगा.’
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चाहते हैं कि भारत-पाक क्रिकेटरों की तरह दोनों देशों के लोगों के बीच भी दोस्ताना संबंध हों.
और पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2019: रेलवे के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने खेली आतिशी पारी, टी20 में जड़ा शतक
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मुझे पता है कि कई भारतीय और पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेटर मित्र हैं. आप (इमरान) मेरे मित्र हैं, वसीम अकरम मेरा मित्र है, रमीज राजा मेरा मित्र है, शोएब अख्तर मेरा मित्र है. जब हम भारत में या भारत के बाहर मिलते हैं तो अच्छा समय बीतता है और मुझे लगता है कि दोनों देशों के लोग भी इस तरह अच्छा समय बिताने के हकदार हैं.’
Source : News Nation Bureau