क्रिकेट आईसीसी की नियमों के मुताबिक चलता है और जब भी जरुरत पड़ती है आईसीसी ही नियमों में परिवर्तन करती है. ऐसा खेल के रोमांच को बढ़ाने के लिए किया जाता है. मैच के दौरान ड्रिंक्स के भी नियम हैं. एक निश्चित समय के बाद ड्रिंक्स मैदान पर आती है. ये खिलाड़ियों की एनर्जी को बनाए रखने के लिए किया जाता है. अब एक दिग्गज ने ड्रिंक्स को बैन करने की मांग की है और इसके पीछे उन्होंने तर्क दिए हैं और बताया कि वे क्यों ड्रिंक्स को बैन किया जाना चाहिए.
ड्रिंक्स को बैन करना चाहिए
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा समय के लोकप्रिय कमेंटेटर सुनील गावस्कर के ड्रिंक्स पर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने मैच के दौरान औपचारिक ड्रिंक्स पर नहीं बल्कि अनौपचारिक ड्रिंक ब्रेक खत्म करने की बात कही है. उनका कहना है कि जब ड्रिंक ब्रेक पहले से तय किए गए हैं, तो फिर अचानक अनौपचारिक ड्रिंक ब्रेक लेने का क्या मतलब है. दरअसल, टीमें अपने तेज गेंदबाजों को हाईड्रेट रखने के लिए बाउंड्री रोप के पास ड्रिंक्स वगैरह रखती हैं, और कुछ प्लेयर भी वहां मौजूद रहते हैं, जो उन्हें ड्रिंक्स मुहैया कराते हैं. गावस्कर ने कहा कि, जब बल्लेबाज हर ओवर में ड्रिंक नहीं ले सकता है तो फिर ये फायदा गेंदबाजों को भी नहीं मिलनी चाहिए.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
बयान के पीछे दिग्गज का तर्क
अनौपचारिक ड्रिंक्स को बैन करने वाले अपने बयान पर सुनील गावस्कर ने तर्क दिया है. स्पोर्ट्स स्टार में लिखे अपने लेख में उन्होंने कहा है कि मैच के दौरान गेंदबाज हर ओवर के बाद पानी पीता है. जबकि बल्लेबाज ओवर में 7-8 रन दौड़ने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाता है. ऐसे में अंपायर्स को गेंदबाजों द्वारा बाउंड्री पर ड्रिंक लेने से मना करना चाहिए. गावस्कर ने नियमों को सख्त बनाने का सुझाव देते हुए कहा, क्रिकेट में सहनशक्ति और धैर्य काफी मायने रखता है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो. नियम पहले की तरह होने चाहिए, जब हर आधे घंटे के खेल पर ड्रिंक ली जाती है फिर अनौपचारिक ड्रिंक्स की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. अनौपचारिक ड्रिंक्स ब्रेक अब एक मजाक बन गया है और इसका फायदा सिर्फ गेंदबाजो को होता है.
यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टी 20 में सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, वनडे में रोहित, विराट की वापसी
Source : Sports Desk