Advertisment

अब इस द‌िन चलेगा सच‌िन तेंदुलकर के 120 साल पुराने 'घर' पर बुलडोजर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आशियाना 12 दिन बाद टूट जाएगा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अब इस द‌िन चलेगा सच‌िन तेंदुलकर के 120  साल पुराने 'घर' पर बुलडोजर

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आशियाना 12 दिन बाद टूट जाएगा। मसुरी में स्थित सचिन का 120 साल पुराना ढहलिया बैंक हाउस बंगला 12 दिन बाद टूटने वाला है।

सुप्रीम कोर्ट ने सचिन के दोस्त संजय नारंग की हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर विशेष याचिका सोमवार को खारिज कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण को 12 दिन के भीतर खुद हटाने को कहा है, अगर सचिन ने इसे नहीं हटाया तो इसके बाद कैंट बोर्ड आशियाना के भीतर हुआ अवैध निर्माण तोड़ देगा। इसके लिए कैंट बोर्ड ने 20 सितंबर को बोर्ड बैठक भी बुलाई है।

और पढ़ेंः युवराज सिंह ने आज ही के दिन लगाए थे 6 गेंदो में 6 छक्के, देखें वीडियो

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह पसंदीदा आशियाना है। सचिन जब भी मसूरी आते है तो परिवार समेत यहीं ठहरते हैं। मसूरी निवासी संजय नारंग ने वर्ष 2008 में आरएल दुग्गल से ढहलिया बैंक हाउस खरीदा था।

यह संपत्ति कैंट बोर्ड के अधीन आती है व सिस्टर बाजार के निकट स्थित है। इस जमीन के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली इसलिए इसका दाखिल खारिज नहीं हो सका।

और पढ़ेंः मैसूर फैशन शो में रैंप पर पहली बार उतरीं हरमनप्रीत कौर

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar Mussoorie dahlia bank house mussoorie sanjay narang
Advertisment
Advertisment