सुरेश रैना पहुंचे पठानकोट, रिश्तेदारों पर हमले वाले तीन गिरफ्तार

भारतीय टीम के पू्र्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना के परिवार पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच खबर है कि सुरेश रैना पठानकोट अपने घर से पठानकोट पहुंच गए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
suresh raina

सुरेश रैना Suresh Raina( Photo Credit : File)

Advertisment

भारतीय टीम के पू्र्व बल्‍लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के परिवार पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच खबर है कि सुरेश रैना पठानकोट (Pathankot) अपने घर से पठानकोट पहुंच गए हैं. वे आईपीएल खेलने के लिए यूएई गए थे, लेकिन बीच में ही उसे छोड़कर वापस आ गए हैं. अब वे आईपीएल खेलेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को बताया कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर हमले के मामले में एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में सुरेश रैना के फूफा और फुफेरे भाई की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरराज्यीय लुटेरे-अपराधी गिरोह के सदस्य हैं. इस बीच सुरेश रैना परिवार से मिलने के लिए पठानकोट पहुंच गए हैं. यह हमला 19-20 अगस्त की रात को पठानकोट के थारयाल गांव में हुआ था. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के लिए कही ये बड़ी बात

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि 11 अन्य आरोपियों को अभी गिरफ्तार किया जाना है. सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटे कौशल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. उनकी पत्नी आशा रानी अस्पताल में है और उनकी हालत नाजुक है. हमले में जख्मी हुए दो अन्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पूर्व क्रिकेटर ने हमले को बेहद भयानक बताया था और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से इस घटना पर ध्यान देने का आग्रह किया था. पंजाब पुलिस ने जांच के लिए चार सदस्य विशेष जांच दल गठित किया था.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 VIDEO : CSK की नई जर्सी में एमएस धोनी डांस करते आए नजर

15 सितंबर को एसआईटी को सूचना मिली कि घटना के बाद सुबह में डिफेंस रोड पर दिखे तीन संदिग्ध पठानकोट रेलवे स्टेशन के नजदीक रह रहे हैं. गुप्ता ने एक बयान में बताया कि छापा मारा गया और तीनों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास से सोने की अंगूठी, सोने की चेन और 1530 रुपये नकद बरामद हुए हैं. साथ में दो लकड़ी के डंडे भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सावन उर्फ मैचिंग, मुहोब्बत और शाहरूख खान के तौर पर हुई है. सभी राजस्थान के झुंझुनू के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वे अन्य के साथ मिलकर गिरोह के तौर पर सक्रिय थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई हिस्सों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

Source : Bhasha

ipl csk chennai-super-kings. suresh raina Suresh Raina Family
Advertisment
Advertisment
Advertisment