दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने मंगलवार को जोरदार अंदाज में इस साल के अंत में टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. उन्होंने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ दूसरे T20I में तूफानी पारी खेलते हुए शानदार शतक लगाया. हुड्डा (Deepak Hooda) ने केवल 55 गेंदों में शतक लगाकर टी20 में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. हुड्डा के इस शतक के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ बात करते हुए हुड्डा के इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के कमेंट सेक्शन में रैना ने कहा, "क्लब में आपका स्वागत है. दीपक हुड्डा ने शानदार खेल खेला.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी
दीपक हुड्डा के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina), केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं. हुड्डा ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की तूफानी साझेदारी की थी, जो सिर्फ 87 गेंदों में बनाए गए. यह T20I में किसी भी स्थिति में भारत के लिए सर्वोच्च साझेदारी थी. हुड्डा ने नौ चौके और छह छक्के लगाए लेकिन शतक के करीब पहुंचते ही उनकी रफ्तार धीमी हो गई. 28 वर्षीय दीपक हुड्डा ने स्वीकार किया कि वह उस समय नर्वस महसूस कर रहे थे.
हुड्डा (Deepak Hooda) ने कहा, “हम एक-दूसरे से कह रहे थे कि हम बस अपनी प्रवृत्ति का पालन करेंगे, लेकिन हां, नर्वस 90 था. यह पहली बार था जब मैं भारत के लिए खेलते हुए उस स्थिति में पहुंचा था. मैं नर्वस था लेकिन चीजें ठीक हो गईं. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में हुड्डा 57 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए और भारत को 225/7 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. भारत ने यह मैच 4 रनों से जीत दर्ज की.