Advertisment

रोहित और विराट के लिए ये स्पेशल ट्रीटमेंट चाहते हैं सुरेश रैना, BCCI से की डिमांड

Suresh Raina: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई से स्पेशल डिमांड कर दी है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suresh Raina

Suresh Raina ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Suresh Raina: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का एक गोल्डन एरा भी खत्म हो गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. वहीं, राहुल द्रविड़ भी अब टीम इंडिया के कोच नहीं रहे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जर्सी को रिटायर करने की डिमांड कर दी है. हालांकि, ये मांग सिर्फ रैना की नहीं है बल्कि जिस दिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, उस दिन सोशल मीडिया पर भी इसकी डिमांड की जा रही थी...

सुरेश रैना ने की विराट-रोहित की जर्सी रिटायर करने की मांग

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का अहम योगदान रहा. ये दोनों ही दिग्गज भारतीय टीम के लिए 2 पिलर की तरह हैं, जिनके रहते टीम काफी मजबूत दिखती है. हालांकि, अब विराट और रोहित T20I क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आएंगे, क्योंकि टूर्नामेंट के खत्म होते ही उन्होंने इससे संन्यास लेने की घोषणा कर दी. 

जियो सिनेमा पर बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा, "बीसीसीआई को विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान में जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर करना चाहिए. उन्होंने टीम के लिए पर्याप्त किया है. कोहली और शर्मा खेल के दिग्गज हैं. युवा खिलाड़ियों को कोई मैच खेलने से पहले उनकी जर्सी नंबर को सम्मान देना चाहिए."

आज तक किन क्रिकेटर्स की जर्सी हुई है रिटायर

हर खिलाड़ी किसी नंबर की जर्सी पहना है और जब वह खेल से रिटायरमेंट लेता है, तो बोर्ड दिग्गज खिलाड़ी की जर्सी के नंबर को रिटायर कर देती है, ताकि कोई युवा खिलाड़ी उस नंबर की जर्सी ना पहने. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज तक 2 ही क्रिकेटर्स की जर्सी रिटायर की है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का जर्सी नंबर रिटायर कर चुका है. सचिन का जर्सी नंबर 10 और धोनी का जर्सी नंबर 7 बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया था. 

ये भी पढ़ें : 1983 से 2024 तक... भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज मनी में कब कितने पैसे दिए? जानें यहां...

Source : Sports Desk

Virat Kohli sports news in hindi MS Dhoni Indian Cricket team Sachin tendulkar suresh raina sports news in hindi cricket news in hindi virat Kohli and Rohit Sharma Virat Kohli and Rohit Sharma jersey number Virat Kohli and Rohit Sharma jersey retire
Advertisment
Advertisment
Advertisment