Advertisment

पहले वन डे में शून्‍य पर आउट होने के बाद टेस्‍ट से पहले रातभर जागे थे सुरेश रैना, युवराज ने क्‍या कहा

सुरेश रैना ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के पांच साल बाद टेस्ट पदार्पण किया था. दोनों बार उन्होंने घर से बाहर ही श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया था. 2005 में हुए वनडे पदार्पण में वो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Suresh Raina

सुरेश रैना( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के पांच साल बाद टेस्ट पदार्पण (Suresh Raina Test Debut) किया था. दोनों बार उन्होंने घर से बाहर ही श्रीलंका (India Vs Srilanka) के खिलाफ पदार्पण किया था. 2005 में हुए वनडे पदार्पण में वो पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे जबकि टेस्ट में उन्होंने 2010 में पदार्पण किया और पहली ही पारी में 120 रन बनाए थे. 
सुरेश रैना ने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा, युवा पा (युवराज सिंह) ने मुझे टेस्ट मैच के पहले वाली रात को बुलाया और कहा कि मैं ठीक नहीं हूं तो तुम तैयार रहना. उन्होंने कहा कि मौका है जो तुम खेल सकते हो. उनके शायद पेट में परेशानी थी या फूड इन्फेक्शन था इसलिए वो नहीं खेले. 

यह भी पढ़ें ः Unlock ने खोले IPL-13 के रास्‍ते, अब केवल एक ही अड़चन, जानिए क्‍या है वह

सुरेश रैना ने कहा, मैं पूरी रात सो नहीं सका था, क्योंकि श्रीलंका में काफी गर्मी थी. उनकी टीम में काफी बड़े नाम थे और वो मेरा पहला टेस्ट मैच होने वाला था. सुरेश रैना ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश थे कि भारत ने पहले गेंदबाजी की क्योंकि इससे उन्हें मैदान पर समय मिल गया. उन्होंने कहा, अच्छी बात थी कि हम टॉस हार गए और हमें फील्डिंग करनी पड़ी. इसलिए मैंने पहले दो दिन चीजों को देखा और जब मेरी बल्लेबाजी आई तो मैं तैयार था. अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो शायद मैं वनडे पदापर्ण की तरह शून्य पर आउट हो जाता. हालांकि यह मैच ड्रॉ पर खत्‍म हो गया था.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : खेल रत्‍न के लिए नामांकित होने के बाद रोहित शर्मा ने क्‍या कहा, यहां देखिए

आपको बता दें कि सुरेश रैना अभी टीम इंडिया में नहीं हैं, लेकिन वे अभी भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उम्र उनके साथ नहीं है, क्‍योंकि अब वे करीब 33 साल के हो चुके हैं. सुरेश रैना ने भारत के लिए आखिरी वन डे मैच जुलाई 2018 में खेला था, वहीं सुरेश रैना ने आखिरी T20 मैच जुलाई 2018 में ही खेला था, उस वक्‍त उन्‍हें चोट लग गई थी और अब ठीक होने के बाद भी वे टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. 
हालांकि सुरेश रैना ने अपने जीवन में काफी कम ही टेस्‍ट मैच खेले हैं, वे टीम इंडिया की टेस्‍ट टीम में नियमित स्‍थान नहीं बना पाए थे. सुरेश रैना ने 18 टेस्‍ट खेले हैं, जिसमें 546 रनों का योगदान दिया था, उन्‍होंने 13 विकेट भी  टेस्‍ट में अपने नाम किए हैं. उन्‍होंने सात अर्धशतक और शतक भी टेस्‍ट में लगाया है. जनवरी 2015 में उन्‍होंने आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी टेस्‍ट खेला था.

(इनपुट आईएएनएस)

Source : Sports Desk

Yuvraj Singh suresh raina
Advertisment
Advertisment