Surya kumar Yadav : भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है. 1 जून को बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया अपना वॉर्म-अप मैच खेलने वाली है. इससे पहले भारतीय मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है. इसी के साथ सूर्या ने इतिहास रच दिया है. जी हां, सूर्या लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिला अवॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से चंद दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी क्रिकेटर्स की तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें साल 2023 में बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए अवॉर्ड्स से नवाजा गया है. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. सूर्या के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने साल 2023 में 17 पारियों में 733 रन बनाए. आपको बता दें, इससे पहले साल 2022 यानि पिछली बार भी ये अवॉर्ड सूर्या को ही मिला था. ICC ने साल 2021 से इस अवॉर्ड को देना शुरू किया था, जिसमें पहला अवॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को मिला था. मगर, फिर बैक टू बैक दो बार ये भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव के नाम रहा.
रविंद्र जडेजा को भी मिला स्पेशल ईनाम
सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही नहीं और भी खिलाड़ियों ने अवॉर्ड जीते हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर कैप के लिए चुना गया था. अब अमेरिका में राहुल द्रविड़ ने उन्हें ये कैप सौंपी गई है. जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि स्पेशल इंसान से विशेष कैप. आईसीसी ने टी20I टीम ऑफ द ईयर कैप (2023) अर्शदीप सिंह को सौंपी है. वहीं, वनडे टीम ऑफ द ईयर की कैप भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, कुलदीप यादव औऱ मोहम्मद सिराज को मिली है.
ये भी पढ़ें : IPL Trophy : चैंपियन बनने के बाद कौन अपने पास रखता है करोड़ों की ट्रॉफी? क्या है BCCI का नियम
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk