India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होने जा रहा है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 में सूर्याकुमार यादव को कप्तानी सौंप दी गई है. जबकि वनडे में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो रही है. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित का टी20 से संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का टी20 का कप्तान बनाया जाएगा, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक टीम के उपकप्तान थे, लेकिन बाजी सूर्या ने मारी है. सूर्याकुमार यादव अब टी20 में भारत के नियमित कप्तान होंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने साल 2026 तक के लिए ये प्लान बनाया है कि सूर्या टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाले.
सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी की बात करें तो उनका अबतक ज्यादा अनुभव नहीं है. सूर्या ने भारत के लिए अबतक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कमान संभाली है.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक और नताशा का हुआ तलाक, अब किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्या?
इसके अलावा घरेलू टी20 क्रिकेट यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में सूर्या ने कप्तानी की. सूर्या की कप्तानी में मुंबई ने 16 में से 10 मैचों में जीत हासिल की और 6 मैचों में हार झेली है.
सूर्या का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि वह कभी नियमित कप्तान नहीं रहे. सूर्या ने आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और टीम को जीत दिलाई है.
Source : Sports Desk