Suryakumsr Yadav Records : भारत का स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश था, लेकिन जब सूर्या का बल्ला चलता है तो फिल्डर दर्शन बनके रह जाते हैं. ऐसा ही नजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में देखने को मिला. इस मुकाबले में सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रनों की तूपानी पारी खेली और भारत का जीत सुनिश्चित किया. इस दौरान सूर्या के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले. इस दौरान सूर्या ने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. जहां सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में अपना 100 छक्का पूरा किया, तो वहीं शिखर धवन को पीछे छोड़ वह चौथे सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा की भी बराबरी की. दरअसल सूर्या अपने 51वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 12वीं बार वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा की बराबरी
बता दें कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में सूर्यकुमार यादव अब रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने सिर्फ 51 टी20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जबकि रोहित शर्मा को यह कारमाना करने में 148 टी20 इंटरनेशनल मैच लगे. सूर्या अब इस मामले में सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं. विराट ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 15 प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.
T20I में सबसे तेज 100 छक्के ( मैच के हिसाब से)
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से अब सबसे तेज 100 छक्के पूरे करने के मामले में सूर्यकुमार यादव पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने यह सिर्फ 50 मैच में यह कारनामा किया है. वहीं रोहित शर्मा ने 92वें जबकि कोहली ने 104वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.
T20I में सबसे तेज 100 छक्के (बॉल के हिसाब से)
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तीन छक्के लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के पूरे किए. वह बॉल के हिसाब से सबसे तेज 100 छक्के पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. इस मामले में सूर्या क्रिस गेल से भी ऊपर हैं. उन्होंने 1007 गेंदों में यह कारनामा किया, जबकि गेल ने 1071 गेंदों में किया था.
एविन लुईस- 789 गेंद
कॉलिन मुनरो- 963 गेंद
सूर्यकुमार यादव- 1007 गेंद
क्रिस गेल- 1071 गेंद