Suryakumar Yadav Angry On Fan : सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. लेकिन टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें अब तक एक भी मैच के प्लेइंग11 में शामिल नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर सूर्या का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो डगआउट में बैठकर कुछ खा रहे थे. यह वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वाली मैच का है. अब एक फैन ने सूर्या की इस वीडियो पर रिएक्शन दिया, जिससे भारतीय बल्लेबाज नाराज दिखे और उन्होंने फैन को फटकार लगा दी.
सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं एक फैन ने सोशल मीडिया पर सूर्या की डगआउट में खाने वाली वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'सर डगआउट में बैठकर क्या खाते रहते है, ग्राउंड पर जाकर 2-4 छक्के मारकर आओ.' जिसका जवाब देते हुए सूर्या ने लिखा, 'ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी (Swiggy) पर दे भाई.'
Order mereko nahi Swiggy pe de bhai https://t.co/ggeOOIRODp
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 16, 2023
फैंस ने सूर्या के जवाब पर दिए फनी रिएक्शन
बता दें कि सूर्या के जवाब पर फैंस का बेहद ही दिलचस्प रिएक्शन आए. एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, “क्या किए? कूट दिए.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “भईया स्विगी सूर्य स्कूप डिलीवर नही कर पायेगा ना ही 1 ओवर में 4 छक्का ओ भी 360 डिग्री में' इसी तरह कई लोगों ने भी सूर्या के जवाब पर रिएक्शन दिए. देखें...
Surya Bhai got no chill 🤣 pic.twitter.com/mbDXCvKnxE
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 16, 2023
This way of marketing is known as Surya marketing 🔥🔥 pic.twitter.com/oXmwOAEUlC
— Aryan (@OxygenKohli18) October 16, 2023
Swiggy PR getting free advertisement from Surya pic.twitter.com/ZcQhoiYb0N
— Ace™️ (@Destinazo) October 16, 2023
Zomato wale : क्या कमी रह गयी थी मेरी खातिरदारी मे 🤕 pic.twitter.com/p9AnaidHJY
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) October 16, 2023
भईया स्विगी सूर्य स्कूप डिलीवर नही कर पायेगा
— yadvendu (@Eyadvendu) October 16, 2023
ना ही 1 ओवर में 4 छक्का ओ भी 360 डिग्री में
वर्ल्ड कप 2023 में तीन मैच खेल चुकी है टीम इंडिया
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक अपने तीनों ही मुकाबले में जीत हासिल की है. भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात दिया. फिर दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया और तीसरा पाकिस्तान को शिकस्त दिया. भारत ने तीनों ही मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं. वहीं टीम अपना चौथा मुकाबला 19 अक्टूबर, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेलेगी.