T20 Captains of India: भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है. रिपोर्टों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव टी 20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने काफी सोच समझकर टी 20 की कप्तानी अगले विश्व कप तक के लिए सूर्या को सौंपी है. बीसीसीआई के इस फैसले से हार्दिक पांड्या को काफी निराशा हुई है क्योंकि टी 20 विश्व कप 2024 के बाद उन्हें टी 20 में भारत का अगला कप्तान माना जा रहा था.
इन वजहों से मिली सूर्या को कप्तानी
टी 20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने काफी सोच विचार किया है. हार्दिक को हटाकर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपने के पीछे कई बड़ी वजहें हैं. पहला, सूर्या के साथ फिटनेस की समस्या नहीं है और वे अधिकांश मैचों में उपलब्ध रहेंगे. दूसरा, बतौर कप्तान टीम में सूर्यकुमार यादव की स्वीकार्यता हार्दिक पांड्या के मुकाबले ज्यादा है. तीसरा, सूर्या इस फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाज हैं और अकेले दम मैच को भारत के पक्ष में पलटते रहे हैं. इस वजह से टीम के लिए वे प्रेरक नेतृत्व दे सकते हैं. चौथा, सूर्या का सीनियर और जूनियर सभी खिलाड़ियों के साथ संबंध अच्छा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
टी 20 में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
अब तक कुल 14 खिलाड़ी टी 20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव का नंबर 13 वां है. सूर्या 7 मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. 14 वें कप्तान शुभमन गिल थे जिंबाब्वे दौरे पर 5 मैच में उन्होंने कप्तानी की. टी 20 में भारत के पहले कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे. उन्होंने 1 मैच में कप्तानी की थी. दूसरे कप्तान एमएस धोनी ने 72 मैच में, तीसरे कप्तान सुरेश रैना ने 3 मैच में, चौथे कप्तान अजिंक्य रहाण ने 2 मैच में, 5 वें कप्तान विराट कोहली ने 50 मैच में, छठे कप्तान रोहित शर्मा ने 63 मैच में, 7 वें कप्तान शिखर धवन ने 3 मैच में, 8 वें नंबर कप्तान ऋषभ पंत ने 5 मैच में, 9 वें कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 मैच में, 10 वें कप्तान केएल राहुल ने 1 मैच में, 11 वें कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 मैच में, 12 वें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 मैच में भारत की कप्तानी की है.
यह भी पढ़ें- Mohammed Shami: 'अगर दम है तो...', सानिया मिर्जा संग शादी की अफवाहों पर भड़के मोहम्मद शमी, कह दी ये बात
Source : Sports Desk