IND vs WI 2nd T20: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों की अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. ऐसा में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में अपना दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगी. यह मैच टीम के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम होने वाला हैं. टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ियों पिछले कुछ समय से फ्लॉप साबित हो रहा है.
धाकड़ बल्लेबाज का फॉर्म में आना जरूरी
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने इस दौरे पर एक भी मैच नहीं हारा हैं और भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को ऐसे ही जारी रखना चाहेगी. लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक उनका काफी खराब रहा है. उनका ये खराब प्रदर्शन आने वाले मैचों में उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: कौन हैं अचिंता शेउली? जिसने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल
सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और 1 टी20 मैच अभी तक खेले हैं लेकिन किसी मैच में वह 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. पहले टी20 में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वे 16 गेंद में 24 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इससे पहले वनडे सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव 3 पारियों में सिर्फ 30 रन ही बना पाए थे. अगर सूर्यकुमार की खराब प्रदर्शन जारी रहा तो उनके लिए टीम इंडिया जगह पाना मुश्किल हो सकते है.
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM ODI Series: धवन चमकाएंगे इस खिलाड़ी की किस्मत!
दूसरे मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.