Advertisment

Suryakumar Yadav IND vs SA: सूर्याकुमार यादव ने 18 गेंदों में ठोका फिफ्टी, दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

गुवाहाटी (Guwahati) में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दमदार प्रदर्शन जारी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
surya t20

Suryakumar Yadav( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Suryakumar Yadav IND vs SA:  गुवाहाटी (Guwahati) में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दमदार प्रदर्शन जारी है. इस मुकाबले सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेजाबी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए. इससे साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 22 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इस मामले में सूर्या ने केएल राहुल (KL Rahul) की बराबरी की है. केएल राहुल ने साल 2021 में स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ दुबई (Dubai) में 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. इस लिस्ट में टॉप पर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हैं. उन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ डरबन (Durban) में 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए एक ही मैच में दो बड़े रिकॉर्ड, धोनी-कोहली को पछाड़ा

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक

युवराज सिंह - 12 गेंद, डरबन, 2007
केएल राहुल - 18, दुबई, 2021
सूर्यकुमार यादव - 18, गुवाहाटी, 2022
गौतम गंभीर- 19 गेंद , नागपुर, 2009
युवराज सिंह- 20 गेंद, डरबन, 2007
युवराज सिंह - 20 गेंद, मोहाली, 2009

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी की बदौलत टी20 इंटरनेशनल में अपना 1000 रन भी पूरे किए. सूर्या ने 32 मैचों की 31 पारियों में 1000 हजार रन पूरे किए हैं. इसी के साथ वह भारत की ओर से सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले और केएल राहुल दूसरे नंबर हैं. कोहली ने 27 और केएल राहुल ने 29 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. इससे साथ ही सूर्यकुमार यादव टीम इंटरनेशनल में बॉल के हिसाब से सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन (गेंद के हिसाब से) 

सूर्यकुमार यादव- 573 बॉल
ग्लेन मैक्सवेल- 604 बॉल
कोलिन मुनरो- 635 बॉल
इविन लुईस- 640 बॉल
थिसारा परेरा- 654 बॉल 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन (पारी के हिसाब से)

विराट कोहली- 27 पारी

केएल राहुल- 29 पारी

सूर्यकुमार यादव- 31 पारी 

Suryakumar Yadav run सूर्यकुमार यादव रिकॉर्ड Suryakumar yadav records Suryakumar Yadav fatest fifty india-vs-south-africa SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav vs south africa Suryakumar Yadav completed 1000 T20I run ind-vs-sa भारत बनाम साउथ अ
Advertisment
Advertisment
Advertisment