बीजेपी की वरिष्ठ नेता और भारत सरकार की पूर्व विदेश मंत्री इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. सुषमा स्वराज के निधन पर न सिर्फ राजनेता, बल्कि अभिनेता और खिलाड़ी भी काफी दुखी हैं. दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के निधन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी दुख व्यक्त किया है. विराट कोहली ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से सुषमा जी के निधन को लेकर एक ट्वीट किया. विराट ने लिखा, ''सुषमा जी के निधन की खबर से काफी दुख हुआ, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.''
ये भी पढ़ें- IND vs WI: रिषभ पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने
विराट के अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. रैना ने ट्विटर पर लिखा, ''भयंकर, परिणाम-प्रेरित और जनता की नेता- वह सब कुछ थीं और इससे भी ज्यादा थीं। वे एक सच्ची नेता थीं। अभी भी सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। इस खबर ने बेहद परेशान कर दिया है! सुषमा जी का निधन हमारे राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है। भगवान आपकी आत्मा को शान्ति दें.''
ये भी पढ़ें- Article 370 और 35A हटते ही बदलेगी कश्मीर की किस्मत, ये कंपनी इतने हजार युवाओं को देगी रोजगार
बता दें कि मंगलवार की रात सुषमा स्वराज को हार्ट अकैट आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सुषमा को बेहद ही नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद सुषमा स्वराज ने दम तोड़ दिया, वे 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज को उनके लाजवाब व्यक्तित्व, शानदार नेतृत्व और प्रखर वक्ता के तौर पर दुनियाभर में पहचाना जाता है. सुषमा स्वराज के कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भाषण ने पूरे देशवासियों के रोंगटे खड़े कर दिए थे.
Source : News Nation Bureau