टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की परछाई कहे जाने वाले और अपनी धीमी पारियों के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) गुरुवार को एक अलग ही अंदाज में नजर आए. एक ऐसा अंदाज जिसके लिए न तो वो जाने जाते हैं और न ही किसी को उनसे इस तरह की उम्मीद होती है. भारतीय क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (2018–19 Syed Mushtaq Ali Trophy) क्रिकेट टूर्नामेंट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) के लिए विस्फोटक पारी खेलते हुए महज 61 गेंदों में शतक जड़ दिया. इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) सौराष्ट्र (Saurashtra) के लिए इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.
रेलवे के खिलाफ खेले गए इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने केवल 61 गेंदों खेलीं और वह नाबाद 100 रन बना कर वापस पविलियन लौटे.अपनी पारी के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने अपने पहले 50 रन 29 गेंदों में पूरे किए, जबकि अगले 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए.
और पढ़ें: ICC Rankings: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर न्यूजीलैंड को हुआ फायदा, भारत के पास नं 1 बनने का मौका
सौराष्ट्र (Saurashtra) के लिए ओपनिंग करने उतरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में ताबड़तोड़ 14 चौके और 1 छक्का लगाया.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) के शतक की बदौलत सौराष्ट्र (Saurashtra) ने रेलवे के खिलाफ ग्रुप-सी के इस मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने हार्विक देसाई (34) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और रॉबिन उथप्पा (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी भी की.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwer Pujara) ने इससे पहले 58 टी20 मैच खेले जिनकी 50 पारियों में 6 फिफ्टी जड़ी और कुल 1096 रन बनाए.
और पढ़ें: Pulwama Atatck: ICC को खत लिख BCCI करेगा पाकिस्तान को World Cup से बाहर करने की मांग
31 वर्षीय पुजारा ने 68 टेस्ट मैचों में 18 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. वह अब तक करियर में 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल पाए हैं जिनमें कुल 51 रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक कोई भी टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है.
Source : News Nation Bureau