सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शिखर धवन का फ्लॉप शो जारी, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

धवन 22 गेंद में 24 रन ही बना सके. उन्होंने शुरूआत अच्छी की और हितेन दलाल के साथ 44 रन की साझेदारी की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: शिखर धवन का फ्लॉप शो जारी, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

शिखर धवन( Photo Credit : getty images)

Advertisment

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म लगातार जारी है लेकिन फिर भी दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के पहले सुपर लीग मैच महाराष्ट्र को 77 रन से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाये. जवाब में महाराष्ट्र की टीम 17.2 ओवर में 90 रन पर आउट हो गई.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 241 रन

अनियमित ऑफ स्पिनर नीतिश राणा ने 17 रन देकर चार विकेट लिये. धवन 22 गेंद में 24 रन ही बना सके. उन्होंने शुरूआत अच्छी की और हितेन दलाल के साथ 44 रन की साझेदारी की लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके. फील्डिंग के समय उन्हें बायें घुटने में चोट भी लगी और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी. बाद में उन्होंने पट्टी लगे बायें घुटने की तस्वीर ट्विटर पर भी डाली.

ये भी पढ़ें- ISSF Shooting: मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में जीता स्वर्ण पदक, 6ठें स्थान पर रहीं यशस्विनी सिंह

ऑफ ब्रेक गेंदबाज शमशुजामा काजी ने सातवें ओवर में उनका विकेट चटकाया. दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 44 रन हो गया. तीसरे नंबर पर आये अनुज रावत (10) भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन कप्तान ध्रुव शोरे ने 37 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये. राणा ने 21 और हिम्मत सिंह ने 32 रन बनाये. महाराष्ट्र के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (42) को छोड़कर महाराष्ट्र का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका.

Source : Bhasha

shikhar-dhawan Syed Mushtaq Ali T20 Trophy Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 Syed Mushtaq Trophy Delhi Cricket Team maharashtra cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment