हर्षल पटेल के हरफनमौला खेल के दम पर हरियाणा ने सैयद मुश्ताक अली टीम20 ट्राफी के ग्रुप डी मैच में मेघालय को 99 रन से हराकर में लीग चरण के अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म किया. हरियाणा ने पहले ही 21 नवंबर से खेली जाने वाली सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्रुप से तालिका में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई ने भी सुपरलीग का टिकट कटाया है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शेयर किया ऐसा वीडियो, बोले- एक भी दिन आराम नहीं
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर हरियाणा ने हर्षल पटेल द्वारा खेली गई 40 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी के दम पर छह विकेट पर 202 रन बनाने के बाद मेघालय की पारी को नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया. दांए हाथ से मध्यम गति के गेदबाज पटेल ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये है. ग्रुप के एक अन्य मैच में मध्यप्रदेश ने रोमांचक मुकाबले में पुडुच्चेरी को पांच रन से हराया.
ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों के मानसिक तनाव पर हो रही चर्चाओं पर स्टीव स्मिथ ने जाहिर की खुशी, ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी ले चुके हैं छुट्टी
आशुतोष शर्मा की 84 रन की पारी से मध्यप्रदेश ने छह विकेट पर 177 रन बनाये. पुडुच्चेरी के लिए अनुभवी विनय कुमार ने 30 रन देकर चार विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुच्चेरी के लिए अरुण कार्तिक ने 60 और पारस डोगरा ने 41 रन का योगदान दिया लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
Source : Bhasha