सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मुरली विजय का शतक, तमिलनाडु ने मेघालय को 92 रनों से हराया

विजय ने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा पांच छक्के लगाए. सुंदर ने 37 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा दो छक्के मारे. इस ग्रुप के अन्य मैच में राजस्थान ने बिहार को 19 रनों से हरा दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : मुरली विजय का शतक, तमिलनाडु ने मेघालय को 92 रनों से हराया

फाइल फोटो- मुरली विजय

Advertisment

मुरली विजय (107) के बेहतरीन शतक के दम पर तमिलनाडु ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-बी के मैच में मेघालय को 92 रनों से हरा दिया. विजय के शतक के अलावा वॉशिंगटन सुंदर की 53 रनों की पारी के दम पर तमिलनाडु ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. मेघालय 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी. उसके लिए गुरिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाए. विजय ने अपनी पारी में 67 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा पांच छक्के लगाए. सुंदर ने 37 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा दो छक्के मारे. इस ग्रुप के अन्य मैच में राजस्थान ने बिहार को 19 रनों से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने केरल को 5 विकेट से हराया, आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 91 रनों से दी मात

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 129 रन बनाए थे. उसके लिए रोबिन बिष्ट ने 34, कप्तान महिपाल लोमरूर ने 29, अभिजीत तोमर ने 28 रनों की पारियां खेलीं. बल्ले से विफल रहने के बाद राजस्थान ने गेंदबाजी में भरपाई की और बिहार को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रनों पर रोक दिया. बिहार के लिए मंगल मेहरूर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- ISL 5 : टूर्नामेंट के आखिरी मैच में कोलकाता से भिड़ेगी दिल्ली, दोनों टीमें पहले ही हो चुकी हैं बाहर

विदर्भ ने इसी ग्रुप के एक और मैच में गुजरात को पांच विकेट से मात दी. विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को 20 ओवरों में छह विकेट पर 121 रनों पर ही रोक दिया. गुजरात के लिए प्रियांक पांचाल ने सबसे अधिक 38 रन बनाए. विदर्भ ने इस आसान से लक्ष्य को 18.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान फैज फजल ने नाबाद 39 रन बनाए. कप्तान के साथ ही रुषभ राठौड 37 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Source : IANS

Bihar rajasthan Tamilnadu syed mushtaq ali trophy Murali Vijay Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 megahlaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment