युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी फिर से देखिए, जानें कब और कहां होंगे मैच

क्‍या आप भारत के सिक्‍सर किंग युवराज सिंह, पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ियों के फैन हैं. इनमें से कई खिलाड़ी अब संन्‍यास ले चुके हैं. इन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों के चौके छक्‍के अगर आप फिर से देखना चाहते हैं तो आपको हाईल

author-image
Pankaj Mishra
New Update
युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी फिर से देखिए, जानें कब और कहां होंगे मैच

युवराज सिंह( Photo Credit : getty images)

Advertisment

क्‍या आप भारत के सिक्‍सर किंग युवराज सिंह, पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ियों के फैन हैं. इनमें से कई खिलाड़ी अब संन्‍यास ले चुके हैं. इन विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों के चौके छक्‍के अगर आप फिर से देखना चाहते हैं तो आपको हाईलाइट्स देखने की जरूरत नहीं है. अब यह सब आप लाइव देख सकते हैं. जी हां, ये सारे खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में उतरने वाले हैं और रनों का अंबार लगा हुआ आप देख सकते हैं. आपको बता दें कि आप से T10 लीग शुरू होने वाली है, इसमें ये सारे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. यह टूर्नांमेंट संयुक्‍त अरब अमीरात के शेख जायद स्‍टेडियम में खेला जा जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का चौथ सीजन होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें ः सचिन तेंदुलकर बाएं पैर में पहले पहनते थे पैड, अनिल कुंबले कैप और स्वेटर सचिन को देते थे, जानें खिलाड़ियों के टोटके

पिछले तीन सीजन की तरह इस बार भी T20 में दुनिया के कई स्‍टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. कई खिलाड़ी तो ऐसे खेलेंगे जो अभी भी अंतराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी कई साल से क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. इस बार कलंदरर्स और बांग्‍ला टाइगर्स की टीमें पहली बार खेल रही हैं. कलंदरर्स पाकिस्‍तान की टीम है. पख्‍तूंस की टीम नहीं खेल रही है, पिछले साल यह टीम दूसरे नंबर पर रही थी. आज से शुरू होकर 24 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें ः IND VS BAN : मोमिनुल हक ने बल्‍लेबाजी चुन अपने ही पैर पर मार ली कुल्‍हाड़ी, जानें कैसे

इस बार की बड़ी बात यह भी है कि दिल्‍ली बुल्‍स की टीम ने सनी लियोनी को अपना ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बनाया है. इस टीम के कप्‍तान एयॉन मोर्गोन होंगे. मोर्गेन ने ही इस साल खेले गए क्रिकेट विश्‍व कप इंग्‍लैंड की टीम की कप्‍तानी की थी. इस क्रिकेट में खास बात यह है कि यह दस दस ओवर का मैच होता है और 90 मिनट में ही यह खत्‍म हो जाता है. युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, लसिथ मलिंगा के नाम तो हमने आपको पहले ही बता दिए हैं, अब बाकी कौन कौन खिलाड़ी खेलते हुए आपको दिखाई देंगे, यह भी अब आप जान लीजिए. इयॉन मोर्गोन, जहीर खान, राशिद खान, शोएब मलिक, एंजोलो मैथ्‍यूज, शेन वाटसन, क्रिस लिन, आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड, और ड्वेन ब्रावो भी खेल रहे हैं. ये सभी वे खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा से आप भली प्रकार से परिचित हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, आरपी सिंह इस लीग का हिस्‍सा रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : मिशेल स्‍टार्क की जादूगरी, फेंकी ऐसी गेंद, बैट- पैड- पैड और फिर स्‍टंप पर लगी

ये हैं टीमें : बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स, केरला नाइट्स, मराठा अरेबियंस, नॉर्दर्न वॉरियर्स, पंजाबी लीजेंड्स, कलंदर्स, राजपूत्स

ग्रुप ए : बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, दिल्ली बुल्स और कर्नाटक टस्कर्स
ग्रुप बी : मराठा अरेबियंस, क्लंदर्स, नॉर्दन वॉरियर्स और टीम अबधाबी हैं

यह भी पढ़ें ः बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने के करीब पहुंचे विराट कोहली

बांग्ला टाइगर्स : कॉलिन इंग्रम, राइली रूसो, चिराग सूरी, डेविड वीसे, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, रॉबी फ्राइलिंक, हसन खान, फरहाद रजा, आंद्रे फ्लेचर, अनामुल हक, लियाम प्लंकेट, मोहम्मद अब्दुल हाशेम और कैस अहमद
दिल्ली बुल्स : इयोन मॉर्गन, मुहम्मद उस्मान, शोएब मलिक, पॉल स्ट्रलिंग, शेरफल रदरफॉर्ड, मोहम्मद नबी, कुसल परेरा, टोबियस वीसे, वाहिद अहमद, जहीर खान, आदिल रशीद, सौहेल तनवीर, अली खान, दुष्मंता चमीरा और आमिर यामिन
कर्नाटक टस्कर्स : हाशिम अमला, एविन लुईस, जॉनसन चार्ल्स, केस्रिक विलियम्स, फैबियन एलेन, मार्लन सैमुएल्स, रॉस वाइटली, अहमद रज़ा, शफीकुल्लाह शफीक, संदीप लामिचाने, पैट्रिक ब्राउन, शपूर जादरान, नाथन रिमिंग्टन, आसिफ मुम्ताज और असद पठान
डेक्कन ग्लेडिएटर्स : डैनियल लॉरेंस, भनुका राजपकसा, शेन वॉटसन, किरोन पोलार्ड, एंटन डेवसिच, बेन कटिंग, शरीफ असदुल्लाह, मिगेल प्रिटोरियस, मोहम्मद शहजाद, टाइमल मिल्स, जहीर खान, फवाद अहमद, मैसन क्रेन, जहूर खान और इम्तियाज अहमद
मराठा अरेबियंस : ड्वेन ब्रावो (कप्तान), युवराज सिंह, क्रिस लिन, लसिथ मलिंगा, नाजिब जादरान, हज़रत जजाई, मोहम्मद इरफान, डसुन शनाका, चैडविक वॉल्टन, वनिंदु हसरंगा, जेम्स फुलर, एडम लिथ, शिराज अहमद, मोहम्मद कासिम और नासिर अजीज
नॉर्दन वॉरियर्स: लेंडल सिमंस, अंश टंडन, जॉर्ज मुंसे, डैरेन सैमी, सिकंदर रजा, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, रेयाद एमरिट, मार्क देयाल, निकलोस पूरन, सैम बिलिंग्स, नुवान प्रदीप, प्रवीन तांबे, करीम जनत और अमीर हयात
टीम अबुधाबी : रमीज शहजाद, मोइन अली, कोरी एंडरसन, पारस खड़का, रोहन मुस्तफा, ल्यूक राइट, लुइस ग्रेगरी, रिचर्ड ग्लीसन, निरोशन डिकवेला, एलेक्स डेविस, मोहम्मद आमिर, बेन लॉफलिन, हेडन वॉल्श और हैरी गर्नी
क्लंदर्स : लॉरी इवांस, इमरान नजीर, फिलिप सॉल्ट, सोहेल अख्तर, समित पटेल, शाहिद अफरीदी, जॉर्डन क्लार्क, ल्यूक रॉंकी, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, हैरिस रॉफ, माज खान, दिलबर हुसेन, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और फहीम अशरफ

(एजेंसी इनपुट)

Source : News Nation Bureau

Yuvraj Singh T10 League T10 Cricket T10
Advertisment
Advertisment
Advertisment