Advertisment

T20 Player of the Year: सूर्यकुमार यादव का कमाल, बने साल के बेहतरीन T20 खिलाड़ी

T20 Player of the Year: चाहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो, या फिर कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, सूर्यकुमार यादव जब भी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए गेंदबाजों के हौंसले पस्त दिखे.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

T20 Player of the Year: चाहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो, या फिर कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, सूर्यकुमार यादव जब भी बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए गेंदबाजों के हौंसले पस्त दिखे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट पंडित भी उनके खेलने की शैली पर आश्चर्य चकित हो गए थे. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका ही परिणाम है कि आईसीसी ने उनका नाम टी20 प्लेयर ऑफ द् ईयर के लिए चुना है. सूर्यकुमार यादव के अलावा इस लिस्ट में तीन और खिलाड़ी जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इंग्लैंड के सैम करन और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है. 

टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में शानदार बल्लेबाजी की. यही वजह है कि आईसीसी ने उनके साल 2022 का बेहतरीन टी20 खिलाड़ी चुना है. सूर्यकुमार यादव के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो सूर्या ने साल 2022 में 31 टी20 मैच खेला है, इस दौरान उनके बल्ले से 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन निकला है. इतना ही नहीं सूर्या ने इस साल टी20 मैचों में दो शतक और नौ अर्धशतक जड़ा है. इसके साथ ही उनके बल्ले से 68 छक्के भी निकले हैं. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव, एक साल में टी20 मैचों में एक हजार से ज्यादा  रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिंम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम है. सिकंदर रजा ने साल 2022 में 24 टी20 मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 735 रन निकले हैं. जबकि उन्होंने 25 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी सैम करन का नाम शामिल है. सैम करन साल 2022 में 19 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 67 रन निकले और 25 विकेट भी उन्होंने अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल है. मोहम्मद रिजवान ने साल 2022 में 25 टी20 मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 996 रन निकला है.  

ODI में इन खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी ने ओडिआई प्लेयर ऑफ द् ईयर के लिए भी चार खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. ओडिआई प्लेयर ऑफ द् ईयर के तौर पर बाबर आजम, एडम जैम्पा, सिकंदर रजा और शाई होप को चुना है. साल 2022 में बाबर आजम ने 9 मुकाबला खेला है, इस दौरान उनके बल्ले से 679 रन निकला है. बाबर आजम इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. इस दूसरे नंबर पर एडम जैम्पा हैं. एडम जैम्पा ने साल 2022 में 12 मैच खेला है, इस दौरान उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किया है और 30 रन बल्ले से बनाए हैं. सिकंदर रजा ने 15 ओडिआई मुकाबला खेला है. इस दौरान उन्होंने 645 बनाने के साथ ही 8 विकेट भी अपने नाम  करने में सफलता हासिल की है. शाई होप ने इस साल 21 ओडिआई मुकाबला खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 709 रन निकले हैं. 

SURYAKUMAR YADAV Mohammad Rizwan Sam Curran Sikandar Raza icc t20 player of the year icc t20 player of the year awards
Advertisment
Advertisment