Advertisment

T20 Rankings: न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में टी20 में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
india women t20worldcup1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/T20WorldCup)

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में टी20 में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि वनडे रैंकिंग में उसने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. आईसीसी के बयान के अनुसार टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाला भारत 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. वह न्यूजीलैंड (269) से एक अंक आगे है.

ये भी पढ़ें- टूर्नामेंट की शुरुआत में पोलार्ड की शानदार फॉर्म अच्छे संकेत: जहीर खान

आईसीसी के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है. इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नयी रैंकिंग तैयार की गयी है. रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है जो 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है.

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH , Head to Head : तो क्या एक बार फिर चेन्नई के सामने सरेंडर कर देगी हैदराबाद, देखें आंकड़े

वनडे रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने चार-चार अंक गंवाये हैं लेकिन उन्होंने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है. छह बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते जिससे उसे आठ अंकों का फायदा हुआ और उसके अब 160 अंक हो गये हैं. उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी प्रारूप में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है.

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH , Dream 11: डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल कर जीत सकते हैं बड़ी इनामी राशि

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी. दक्षिण अफ्रीका (107) चौथे स्थान पर है और उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनायी है. इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है.

Source : Bhasha

Team India Indian women cricket team ICC T20 Rankings T20 Rankings women cricket ICC Women’s T20 Rankings
Advertisment
Advertisment