T20 World Cup Date Released : वनडे वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में कुछ 2 महीने का वक्त बचा है. वहीं, इस बीच अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि अगले साल होने वाला ये आईसीसी टूर्नामेंट 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा. पहली बार होगा जब टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 15 टीमें अब तक क्वालीफाई कर चुकी हैं.
4 जून से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप
रिपोर्ट्स की मानें, तो टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 4 से 30 जून तक खेले जा सकते हैं. ये सभी मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के 10 मैदानों पर खेले जा सकते हैं. अमेरिका की बात करें, तो फ्लोरिडा, मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. ICC की टीम जल्द यहां का दौरा करेगी और फैसला लेगी. कई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि अमेरिका में अभी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से रैडी नहीं है. यदि ICC जायजे से संतुष्ट नहीं होती है, तो टूर्नामेंट को इंग्लैंड शिफ्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : कब से मिलेंगी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट? सामने आई तारीख
15 टीमें कर चुकी हैं जगह पक्की
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाली टॉप-8 टीमों के साथ-साथ आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद 2 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई किया. साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी टूर्नामेंट का डायरेक्ट टिकट मिलेगा. वहीं क्वालीफायर्स राउंड खेलकर और 3 टीमों ने भी जगह पक्की कर ली है.
20 टीमों के बनेंगे 4 ग्रुप
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. खबरों की मानें, तो 20 टीमों को 5-5 टीमों वाले 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप राउंड के बाद टॉप-2 टीमें टॉप-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें टॉप-4 में पहुंचेंगी और सेमीफाइनल मैच खेलेंगी. ऐसे में संभव है कि, भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में शामिल हो सकती हैं.