Advertisment

T20 World Cup 2024 : क्या अभी भी टीम इंडिया कर सकती है अपने स्क्वाड में बदलाव? जानें क्या है ICC का नियम

T20 World Cup 2024 : 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. इसको लेकर टीमों की ओर से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी भी टीम में बदलाव हो सकता है, उसकी आखिरी तारीख आनी अभी बाकी है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
India T20 World Cup 2024 Squad

India T20 World Cup 2024 Squad ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होना है. इस बीच आईसीसी की ओर से दी गई टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख भी निकल गई है. ICC ने एक मई तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड के ऐलान करने के लिए कहा था. BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. अब सवाल ये है कि क्या तारीफ निकल जाने के बाद भी टीम में बदलाव हो सकता है. चलिए जानते हैं कि आईसीसी का नियम क्या कहता है.

बता दें कि आईसीसी का नियम है कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट के आगाज होने से एक महीने पहले तक टीमों को स्क्वाड का ऐलान करना होता है. इस बार T20 World Cup 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलेंगी. इसमें से ज्यादातर ने तो अपनी टीम घोषित कर दी है. माना जा रहा है कि सभी ने अपनी टीम ICC को भेज दी होगी, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया है. 

ICC को उस तारीख तक सभी टीमों के स्क्वॉड चाहिए होते हैं, भले ही वह सार्वजनिक हुए हो या नहीं हुए हों. ICC का इसे कोई मतलब नहीं होता है. पाकिस्तान ने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि उसने अपनी खिलाड़ियों की लिस्ट ICC को भेज दी हो.

25 मई तक हो सकता है बदलाव 

आईसीसी के नियमों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप की टीमें अगर अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव करना चाहें तो 25 मई तक कर सकती हैं. यानी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले तक टीमों के पास अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का मौका होगा. टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ी सीरीज या फिर टूर्नामेंट खेल रहे होते हैं. उस दौरान वे चोटिल हो सकते हैं, इसी बात को ध्यान में रखकर ये नियम रख गया है. यानी BCCI 25 मई तक टीम इंडिया में बदलाव कर सकती है, लेकिन इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा.

टीम इंडिया में बदलाव की संभावना काफी कम 

बीसीसीआई ने पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्ययी टीम इंडिया का एलान किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है. इसके साथ ही 4 खिलाड़ी रिजर्व में भी रखे गए थे. अगर टीम में कोई बदलाव होगा तो जो रिजर्व खिलाड़ी हैं, उनकी एंट्री की दावेदारी पहले बनती है. । 

T20 WORLD CUP 2024 Team India Indian Cricket team World Cup 2024 bcci ICC T20 World Cup 2024 T20 World Cup 2024 Rules Team India for T20 World Cup 2024 India for T20 World Cup 2024 Changes in Team India for the T20 World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment