T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल 2024 के तुरंत बाद ही भारतीय खिलाड़ी आईसीसी इवेंट की तैयारी में जुट जाएंगे. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि वह फ्री यानि बिलकुल मुफ्त में हॉटस्टार पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि, ये स्कीम एक स्पेशल कंडीशन के साथ आई है...
फ्री में कहां देख सकेंगे वर्ल्ड कप मैच?
अगर आप टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अहम जानकारी सामने आई है. आप सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. हां, लेकिन ये स्कीम सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए है. यानि ये स्कीम सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए है. यदि आप स्मार्ट टीवी या फिर लैपटॉप में ICC इवेंट के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें : 'IPL बॉलीवुड या आफ्टर पार्टी नहीं...' गौतम गंभीर ने KKR प्लेयर्स को दी नसीहत
यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाने वाले हैं. मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 5-5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, तब 4-4 टीमों के 2 ग्रुप होंगे, जिसमें टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. टीम इंडिया को ग्रुप-A में रखा गया है, जिसमें भारत के अलावा, आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा की टीमें शामिल हैं. 5 जून को भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा. बताते चलें, हाल ही में आईसीसी ने सभी बोर्डों को 1 मई तक अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान करने की हिदायत दे दी है. वहीं, चुनी गई टीमों में बदलाव की तारीख 25 मई तक किए जा सकते हैं.
यहां देखें भारतीय टीम का शेड्यूल
5 जून - भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून - भारत VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून - भारत VS यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून - भारत VS कनाडा, फ्लोरिडा
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : ये खिलाड़ी साबित हो सकता है डेवोन कॉनवे का बेस्ट रिप्लेसमेंट, CSK को होगा फायदा ही फायदा
Source : Sports Desk