T20 World Cup 2024 Qualifying Teams Update : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में झेलनी पड़ी. अब अगले साल फिर से एक विश्व कप होना है. हालांकि अब फॉर्मेट 50 ओवर का नहीं, बल्कि 20 ओवर का होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलने उतरेंगी. नामिबिया ने 19वें टीम के रूप में टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि अभी भी एक टीम का आना बाकी है, जिसका पता जल्द ही चल जाएगा.
वेस्टइंडीज और यूएसए खेला जाएगा टी20 विश्व कप 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए दोनों देश मिलकर करेंगे. ये पहली बार है जब अमेरिका में क्रिकेट का कोई इतना बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस बार के विश्व कप में 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए चार ग्रुप बनाए जाएंगे. हर ग्रुप में 5-5 टीमों को रखा जाएगा. अभी तक कुल 19 टीमें का खेलना तय हो चुका. अब बस एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी है. इस बार कुल मिलाकर चार टीमें ऐसी हैं, जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: विराट और रोहित ने मैदान के बाहर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रोनाल्डो-मेसी भी रह गए पीछे
अब तक 19 टीमों ने किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई
टी20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका ने पहले ही इसलिए क्वालीफाई कर लिया है, क्योंकि वह मेजबान देश है. इसके अलावा पापुआ न्यू गिनी, कनाडा और नेपाल की टीमें भी पहली बार वर्ल्ड कप खेलती नजर आएंगी. अगर कीनिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया तो वो भी पहली बार विश्व कप में नजर आएगी. लेकिन अगर जिम्बाब्वे क्वालीफाई करने में कामयाब होती है तो वह पहले भी वर्ल्ड कप का हिस्सा बन चुकी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल की नीलामी में इन तेज गेंदबाजों पर हो सकती है पैसों की बारिश, टीमें लगाएंगी बड़ा दांव
इस तरह का होगा टी20 विश्व कप का फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कब होगा इसके ऐलान आईसीसी करेगी, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के तुरंत बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. यानी मई या जून में इस टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है. सभी 20 टीमों के लिए के लिए चार ग्रुप बनाए जाएंगे और उसमें 5-5 टीमें रहेंगे. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में होंगी. इन ग्रुप की टॉप की दो टीमें आगे जाएंगी. यानी कुल 8 टीमें आगे के लिए जाएंगी. उन 8 टीमों के लिए दो ग्रुप बनााए जाएंगे, हर ग्रुप में 4-4 टीमें होगी. इसके बाद जो टॉप की 2-2 टीमें होंगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद फिर दो टीमें फाइनल में एंट्री मारेगी.